use dipper at night line written on the back side of trucks used for condoms know the details


Condom Slogan Written On Trucks: अगर आप कहीं गाड़ी चला कर या किसी गाड़ी में बैठकर दिन में या रात में हाईवे से गुजरे होंगे. तो आपने सड़को पर खूब सारे ट्रक जरूर देखे होंगे. ज्यादा ट्रकों की बनावट लगभग एक जैसी होती है और ट्रकों की सजावट भी कमोबेश एक जैसी होती है. कई ट्रक ड्राइवर को ट्रकों के पीछे शायरी या अन्य चीजें लिखने का शौक होता है. वह अपने-अपने मन के अनुसार ट्रकों के पीछे स्लोगन या शायरियां लिखवा लेते हैं.

लेकिन सभी ट्रैकों में एक काॅमन लाइन भी लिखी होती है. जो आपको हर ट्रक पर लिखी नजर आती है ‘Use Dipper at Night’. आपने नोटिस किया होगा सड़क पर गुजरने वाले लगभग सभी ट्रकों के पीछे यह जरुर लिखा होता है. इसका मतलब होता है कि रात में गाड़ी चलाते समय डिपर लाइट का इस्तेमाल करें. इस लाइन का मकसद दुर्घटनाओं को रोकना है. लेकिन क्या आपको पता है. इस लाइन का संबंध कंडोम से भी है. कैसे चलिए बताते हैं.

‘Use Dipper at Night’ का कनेक्शन है कंडोम से

अगर आपने हाईवे पर जाते हुए ट्रक देखे होंगे. तो उनके पीछे लिखी हुए ‘Use Dipper at Night’ लाइन भी जरूर देखी होगी. यह लाइन लगभग सभी ट्रैकों के पीछे लिखी होती है. लेकिन क्या आपको पता है इस लाइन का कनेक्शन कंडोम से है. दरअसल साल 2016 में TATA ने Rediffusion Y&R  के साथ मिलकर इस लाइन को लेकर एक कंडोम एड कैंपेन तैयार किया था. HLL लाइफकेयर ने कंडोम बनाया था जिसका नाम था डिपर (Dipper). 

यह भी पढे़ं: ये है दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान, जानिए इसकी कौन सी सीट होती है सबसे ज्यादा सेफ

ट्रक ड्राइवरों को कंडोम के इस्तेमाल के बारे में जागरुक करने के लिए इस कंडोम को लाॅन्च किया गया था. औऱ TATA ने Rediffusion Y&R  के साथ मिलकर बखूबी इसके लिए एक बेहतरीन ऐड कैंपेन तैयार किया. यह कंडोम काफी सस्ता था. और जब इसे लॉन्च किया गया तो लॉन्च के 15 दिन के भीतर ही 45000 डिपर कंडोम बिक गए थे. इसके रेपर की डिजाइन भी ट्रकों के पीछे बनी हुई डिजाइन की तरह थी. 

यह भी पढे़ं: फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर-एक्ट्रेस और डायरेक्टर का भी होता है इंश्योरेंस, जान लीजिए कीमत

इसलिए लाॅन्च किया था डिपर कंडोम

ट्रक ड्राइवर अपनी जिंदगी का बहुत सा वक्त. घर से दूर ट्रक चलाते हुए बिताते हैं. ऐसे में कई ट्रक ड्राइवर असुरक्षित यौन संबंध बनाने के चलते एचआईवी जैसी यौन संक्रामक बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. इसलिए उन्हें जागरुक करने के लिए यह डिपर कंडोम लाॅन्च किया गया था. इसे आउटरीच वर्कर्स के जरिए ट्रक ड्राइवरों तक पहुंचाया गया था. हालांकि कुछ सालों बाद ही डिपर कंडोम बंद हो गया था. 

यह भी पढे़ं: फरवरी में इस दिन मनाया जाता है नेशनल कंडोम डे, तारीख जानकर नहीं होगा यकीन

 

 



Source link

x