Utkarsh coaching gas leak: जयपुर का उत्कर्ष कोचिंग सेंटर सील, मालिक पर गुस्सा हुए छात्र, बोले-पूरा साल होगा खराब
जयपुर. जयपुर की उत्कर्ष कोचिंग में हुई गैस रिसाव की बदबू से स्टूडेंट बेहोश होने की घटना के बाद उत्कर्ष कोचिंग को सील कर दिया गया है. घटना के बाद से ही उत्कर्ष कोचिंग के बाहर देर रात से स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहें हैं और अभी भी स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है. कोचिंग के बाहर हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स इकट्ठा होकर कोचिंग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. आपको बता दें कि रविवार को उत्कर्ष कोचिंग की दूसरी मंजिल पर शाम करीब 6 बजे क्लास चल रही थी, उसी समय अचानक सीवरेज लाइन से उठी बदबू से स्टूडेंट बेहोश होने लगे, जिसके बाद उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज के प्रबंधन ने 108 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया और आनन-फानन में बेहोश हुई छात्राओं को हॉस्पिटल पहुंचाया. जिसके बाद इस घटना को लेकर कोचिंग के बाहर सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स इकट्ठा हो गए कोचिंग का विरोध करने लगे.
उत्कर्ष कोचिंग में गैस रिसाव की घटना के बाद अब सोमवार सुबह ग्रेटर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग को सील कर दिया है. निगम के अधिकारियों ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कोचिंग सील रहेगी. अभी भारी संख्या में कोचिंग के बाहर पुलिस बल तैनात है. आपको बता दें गैस रिसाव की घटना जिस समय हुई तब क्लास में 350 बच्चे थे, जिसमें जहरीली गैस से 7 छात्रों सहित 10 अन्य लोग बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. अब इस घटना के बाद कोचिंग के बाहर स्टूडेंट्स का प्रदर्शन भी दो धड़ों में बंट गया है. ज्यादातर स्टूडेंट्स कोचिंग पर हुई कार्रवाई से संतुष्ट हैं. वहीं कुछ स्टूडेंट्स का कहना है कि जल्द ही रीट का एग्जाम होने वाला है अगर कोचिंग बंद रही तो उनका पूरा साल खराब हो जाएगा और उनकी तैयार पर असर पड़ेगा.
कोचिंग के बाहर लगा छात्र नेताओं का जमावड़ा
उत्कर्ष कोचिंग के बाहर घटना के बाद से ही स्टूडेंट्स और छात्र नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. देर रात घटना के बाद स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद मौके पर राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी सहित कई छात्र नेता स्टूडेंट्स के समर्थन में पहुंचे और लगातार कोचिंग बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद कुछ स्टूडेंट्स को पुलिस ने हिरासत में लिया. छात्र अभी भी कोचिंग मालिक निर्मल गहलोत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. आपको बता दें कि देर तो कोचिंग के बाहर के हालात इतने बिगड़ गए थे कि पुलिस प्रशासन ने रात करीब 11 बजे दंगा नियंत्रण वाहन भी बुला लिया था, इसके अलावा पुलिस लाइन से रिजर्व फोर्स को भी तैनात किया गया था, अभी भी कोचिंग के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 14:34 IST