Uttar Pradesh Cities Varanasi Prayagraj Ghaziabad Ayodhya Agra Barabanki Bollywood Connection


वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, गाजियाबाद, आगरा, मुजफ्फरनगर और बाराबंकी, लोकसभा चुनाव के इस सीजन में जानें इन शहरों का बॉलीवुड कनेक्शन

जानें उत्तर प्रदेश के इन शहरों का बॉलीवुड कनेक्शन

नई दिल्ली:

वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, गाजियाबाद, आगरा, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी और बरेली उत्तर प्रदेश के मशहूर इलाके हैं. लोकसभा चुनाव 2024 चल रहा है. अब पूरा फोकस उत्तर प्रदेश पर आ गया है. आपने इन शहरों के नाम समाचारों में किसी ना किसी वजह से सुना ही होगा. जैसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव मैदान में हैं, कन्नौज से सपा के अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं, आगरा का पेठा मशहूर है और अयोध्या में इसी साल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के इस सीजन में आप उत्तर प्रदेश के इन मशहूर इलाकों का बॉलीवुड कनेक्शन जानते हैं? नहीं तो लीजिए हम आपको बताए देते हैं. 

यह भी पढ़ें

वाराणसी

विनीत कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं. विनीत वह एक्टर है जिन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर 1,2 में काम किया है और इसके अलावा उनकी लोकप्रिय फिल्मों में मुक्काबाज का नाम भी आता है. 

अयोध्या

अनुष्का शर्मा एक्ट्रेस हैं और क्रिकेटर विराट कोहली उनके पति हैं. उनका जन्म 1 मई 1988 को यूपी के आयोध्या में हुआ था. शाहरुख खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अयोध्या में इसी साल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है.

प्रयागराज

अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैं. बिग बी ने 1969 में ‘सात हिंदुस्तानी’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी. उनकी आने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी है.

गाजियाबाद

मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता का जन्म गाजियाबाद में हुआ था. लारा दत्ता पिछले 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और ओटीटी प्रोजेक्ट भी कर चुकी हैं. 

बाराबंकी

नसीरुद्दीन शाह का जन्म उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 20 जुलाई, 1950 को उनका जन्म हुआ. नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड में एक्टिव हैं और ओटीटी पर भी खूब काम कर रहे हैं. 

मुजफ्फरनगर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना गांव में हुआ था. बाद में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा पहुंचे और एक्टिंग का गुर सीखा. 1999 में ‘सरफरोश’ से बॉलीवुड में कदम रखा.

शाहजहांपुर

भूलभुलैया के छोटे पंडित यानी राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हैं. राजपाल यादव ने 1999 में बॉलीवुड में दस्तक दी थी. 

आगरा

राज बब्बर का जन्म 23 जून, 1952 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ. आगरा पेठा के लिए फेमस है. लेकिन राज बब्बर लोकसभा चुनाव 2024 में हरियाणा की गुड़गांव सीट पर कांग्रेस की टिकट से उम्मीदवार हैं. 



Source link

x