Uttarakhand Board Result: 500 में से मिले 500 अंक… छात्रा ने 10वीं में किया टॉप, नहीं कटा एक भी नंबर


हिमांशु जोशी/ पिथौरागढ़. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित हो गया है. पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट जेबीएस इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी रावत ने उत्तराखंड की हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रियांशी ने हाई स्कूल परीक्षा में 500 में से 500 नंबर लाकर ये मुकाम पाया है.

रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा 99.60 परसेंटेज के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. वहीं तीसरे स्थान पर 99% के साथ पौड़ी गढ़वाल के आयुष हैं. परीक्षा में टॉप करने पर प्रियांशी के परिजनों ने खुशी व्यक्त की है. साथ ही कहा कि उन्हें अपनी बिटिया पर पूरा भरोसा था

उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. इस बार कुल 2 लाख से ज्यादा छात्र इस बोर्ड परीक्षा का हिस्सा बने थे. उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न हुई थी. बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1228 केंद्र बनाए गए थे. इसमें 159 संवेदनशील व छह अति संवेदनशील केंद्र बनाए थे। इस बार 32 परीक्षा केंद्र नए बने हैं. बोर्ड परीक्षा में इस बार 210354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इसमें हाईस्कूल के 115606 व इंटर के 94748 परीक्षार्थी थे.

.

FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 12:27 IST



Source link

x