Uttarakhand Former CM Trivendra Singh Rawat Said Nathuram Godse Was A Patriot Target Rahul Gandhi And Akhilesh Yadav
Trivendra Singh Rawat On Godse: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार (7 जून) को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश भक्त करार दिया. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का माखौल उड़ाते हुए कहा कि वह केवल ‘गांधी’ उपनाम साझा करते हैं.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने बुधवार को बलिया स्थित पार्टी के जिला मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘गांधी जी को मारा वो एक अलग मुद्दा है. जहां तक मैंने गोडसे को जाना और पढ़ा है, वह भी एक देशभक्त थे. गांधी जी की जो हत्या हुई, उससे हम सहमत नहीं हैं.’’
रावत ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रावत ने कहा कि गांधी उप नाम भर से उनकी विचारधारा गांधीवादी नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि ‘जनेऊ’ बाहर लटकाने से उनकी पहचान नहीं बदल सकती है, वह (राहुल गांधी) केवल बात करते हैं. रावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केवल गांधी नाम को भुना रहे हैं.
हाल ही में राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर भी रावत ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता के प्रयासों से पार्टी को कोई लाभ नहीं होगा और जल्द वह (कांग्रेस) बीते दिनों की बात होगी. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राहुल गांधी अपनी पार्टी की खस्ता हाल को देखकर हताशा में बोल रहे हैं. वह मानसिक तनाव में बोल रहे हैं. जनता मानसिक तनाव से गुजर रहे व्यक्ति को स्वीकार नहीं करेगी.’’
‘अखिलेश केजरीवाल से नौटंकी का गुण सीखना चाहते हैं’
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर रावत ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बड़ा नौटंकीबाज नेता इस देश में कोई नहीं है. अखिलेश यादव केजरीवाल से नौटंकी का गुण सीखना चाहते हैं.’’
उन्होंने कहा कि सपा के ‘मुखौटा’ से जनता परिचित है. रावत ने कहा कि सपा ने अपने शासनकाल में उत्तर प्रदेश को ‘गुंडा राज’ में झोंकने का कार्य किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि सपा ने माफिया को अपना कैडर बनाया और फिर माफिया को माननीय बनाया. जनता आने वाले समय में एक बार फिर सपा को नकार देगी.
ये भी पढ़ें- BJP Meeting: बीजेपी में हो सकते हैं बड़े बदलाव, जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ की ‘टिफिन बैठक’