Uttarakhand Mausam News: बद्रीनाथ धाम-हेमकुंड साहिब में बर्फबारी, आज इन 3 जिलों में होगी बारिश!
Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:
Uttarakhand ka Aaj ka Mausam: देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि आज (मंगलवार) को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. अन्य जिलों का…और पढ़ें
![हेमकुंड हेमकुंड](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4969291_cropped_10022025_230550_news184_watermark_10022025_1.jpg?resize=418%2C480&ssl=1)
हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई.
देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) के पर्वतीय जिलों का मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है. बीते कुछ दिनों के मुकाबले ठंड बढ़ी है. हालांकि राज्य के मैदानी इलाकों में लोगों ने दिन के समय गर्म कपड़े पहनना छोड़ दिया है लेकिन पहाड़ी जिलों में ज्यादा ऊंचे क्षेत्रों पर बारिश और बर्फबारी से ठिठुरन बरकरार है. सोमवार को देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में सुबह से ही धूप खिली रही और दोपहर के वक्त मौसम काफी गर्म महसूस होने लगा. वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाके बादलों से घिरे रहे. दोपहर बाद बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी देखने को मिली, वहीं चमोली जनपद के जोशीमठ में बारिश होने से ठिठुरन बढ़ गई.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आज यानी 11 फरवरी को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. राजधानी देहरादून में सुबह के समय कुहासा छाए रहने की संभावना है जबकि दिन के समय मौसम साफ रहेगा. आज देहरादून में आसमान मुख्यतः साफ होने से लेकर कहीं- कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. देहरादून का अधिकतम तापमान आज 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
देहरादून का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 79 दर्ज किया गया है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
Dehradun,Uttarakhand
February 11, 2025, 04:31 IST