Uttarakhand Samvad 2023 Central Government Efforts Continue For The Development Of Uttarakhand To Increase Export And Promote Local Products Says Anupriya Patel
नई दिल्ली:
Uttarakhand Samvad 2023: अमर उजाला के ख़ास कार्यक्रम संवाद (Amar Ujala Samvad 2023) उत्तराखंड चल रहा है, जिसमें उत्तराखंड की चुनौतियों और बदलावों पर बात हो रही है. इस कार्यक्रममें राजनीति, कला, संस्कृति जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं. इस कार्यक्रम की शुरुआत सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने दीप प्रज्वलित कर की. इस दौरान में वाणिज्य और उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने राज्ये के विकास मॉडल से लेकर केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग का जिक क्रिया.
संवाद उत्तराखंड: स्वर्णिम शताब्दी की ओर कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल ने कहीं ये बड़ी बातें
-
वाणिज्य और उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र प्रयास कर रहा है. इसमें निर्यात को लेकर विशेष प्रयास किया जा रहा है.
-
राज्य में निर्यात की बड़ी संभावनाएं हैं, इसलिए केंद्र-राज्य सरकार का मिलकर प्रयास जारी है.
-
भविष्य में राज्य से होनेवाला निर्यात बढ़ने की उम्मीद है. इसके लिए हर जिले के लिए निर्यात प्लान बनाया गया है. इसको लेकर उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में काम हो रहा है.
-
उत्तराखंड के विकास के लिए केन्द्र का प्रयास जारी है. केंद्र सरकार उत्तराखंड से निर्यात बढ़ाने पर ज़ोर दे रही है. इससे आने वाले समय में निर्यात और बढ़ेगा. इसके साथ ही ज़मीनी स्तर पर लोगों को मौक़ा मिलेगा.
-
राज्य में पर्यावरण को ध्यान में रखकर विकास पर जोर दिया जा रहा है.हम पर्यावरण के मानकों का पालन कर रहे हैं.
-
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज हिमालय स्टेट में उत्तराखंड पहले नंबर पर है.केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राज्य में इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं .