Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में 2-3 दिनों तक बारिश के आसार नहीं, आज कैसा रहेगा मौसम?
देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) के कई जिलों में सुबह और शाम पाला और कोहरा परेशानी बढ़ा रहा है. नए साल पर राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में धूप देखने को नहीं मिली. दिनभर बादल छाए रहे. शाम होते ही कोहरा और पाला लोगों की मुसीबत बढ़ाने लगे. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आज यानी 2 जनवरी को उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है. वहीं देहरादून सहित अन्य मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने का अनुमान है, इसीलिए वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की अपील की गई है.
मौसम विभाग ने जहां एक ओर मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है, वहीं पहाड़ी इलाकों में पाला गिरने का भी अनुमान जताया है. आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और फिलहाल प्रदेश में बारिश होने के कोई भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं. राजधानी देहरादून में गुरुवार सुबह कुहासा/कोहरा छाए रहने की संभावना है. दून का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.
देहरादून का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार यानी साल 2025 के पहले दिन देहरादून का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.2 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 168 दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी में आता है.
केदारनाथ धाम में ठंड से समिति कर्मचारी की मौत
गौरतलब है कि 30 दिसंबर 2024 को केदारनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात समिति के एक कर्मचारी की ठंड से मौत हो गई. केदारनाथ धाम में बर्फ के चलते पैदल मार्ग बंद पड़ा हुआ है. 31 दिसंबर को उसके शव को हेलीकॉप्टर के माध्यम से ऊखीमठ पहुंचाया गया. यहां से अंतिम संस्कार के लिए मृतक के पैतृक गांव में शव को पहुंचाया गया.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand Police, Uttarakhand weather, Uttarakhand Weather Alert
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 03:49 IST