Uttarakhand Weather: ऊंचाई वाले इलाकों में पाला बना मुसीबत, येलो अलर्ट जारी; आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?

[ad_1]

Agency:News18 Uttarakhand

Last Updated:

Uttarakhand Weather Updates: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि आज यानी 25 जनवरी से राज्यभर में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. 3000 मीटर और इससे ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में पाला…और पढ़ें

ऊंचाई वाले इलाकों में पाला बना मुसीबत, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पाला परेशान कर रहा है.

देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में इन दिनों मौसम शुष्क नजर आ रहा है. प्रदेश की राजधानी देहरादून में तेज धूप निकलने से मानो ठंड गायब सी हो रही है और लोग जनवरी के महीने में भी धूप में बैठने से कतरा रहे हैं जबकि शाम ढलते ही ठिठुरन बढ़ रही है. दोपहर के वक्त तेज गर्मी और सुबह-शाम ठंड लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर डाल रही है. फ्लू और वायरल लोगों को परेशान कर रहा है. मौसम विभाग की ओर से राज्य के ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में पाला पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि 25 जनवरी यानी आज से राज्यभर में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. 3000 मीटर और इससे ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने के आसार हैं, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

उन्होंने कहा कि पाला पड़ने पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं राजधानी देहरादून समेत आसपास के ज्यादातर इलाकों में चटख धूप खिल सकती है, जिससे तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. शनिवार को देहरादून में आसमान साफ रहेगा. सुबह के वक्त छिछला कुहासा छाए रहने की संभावना है. राजधानी का अधिकतम तापमान आज 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.

देहरादून का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.2 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 80 दर्ज किया गया है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.

homeuttarakhand

ऊंचाई वाले इलाकों में पाला बना मुसीबत, येलो अलर्ट जारी

[ad_2]

Source link

x