Uttarakhand Weather: पहाड़ से मैदान तक बढ़ने लगी तपिश, आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?

[ad_1]

Agency:News18 Uttarakhand

Last Updated:

Uttarakhand ka Aaj ka Mausam: आज (शुक्रवार) उत्तराखंड के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राजधानी देहरादून में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्का कुहासा छाए रहने की संभावना है. आज दून का अधिक…और पढ़ें

X

उत्तराखंड

उत्तराखंड का मौसम शुष्क बना हुआ है.

देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में लंबे वक्त से बारिश की कमी और शुष्क मौसम के चलते राज्यभर के तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. प्रदेश की राजधानी देहरादून का तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा बना हुआ है. देहरादून समेत तमाम जिलों में मौसम शुष्क है. पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक सूरज की तपिश बढ़ती दिख रही है. फरवरी माह में ही पहाड़ भी तपने लगे हैं और चटख धूप होने से अधिकतम तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में पारा सामान्य से करीब तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा पहुंच गया है. दूसरी ओर न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में दिन-रात के तापमान में अंतर के साथ ही सुबह-शाम के वक्त सर्दी भी कम होने लगी है. फिलहाल राज्य में दूर-दूर तक बारिश होने के आसार नहीं हैं.

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि आज (शुक्रवार) राज्य के तमाम जिलों का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. देहरादून में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा जबकि सुबह के समय हल्का कुहासा छाए रहने की संभावना है. देहरादून का अधिकतम तापमान आज 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

देहरादून का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 90 दर्ज किया गया है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.

16 फरवरी के बाद बारिश की संभावना
डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक देहरादून समेत राज्यभर में बारिश होने की उम्मीद नहीं है. राजधानी में गुरुवार सुबह से ही तेज धूप खिली रही, जिससे दिन के वक्त पारा चढ़ने से गर्मी का अहसास होने लगा. देहरादून के आसपास के इलाकों में भी दिनभर धूप खिलने से वातावरण में गर्म हो गया लेकिन दिन ढलने से पहले ही सूरज बादलों के पीछे छिप गया. मौसम बदलते ही सर्द हवाएं चलने लगीं. हालांकि 16 फरवरी के बाद बारिश की संभावना है क्योंकि कुछ एक्टिविटी ऐसी बनती दिख रही है.

homeuttarakhand

पहाड़ से मैदान तक बढ़ने लगी तपिश, आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?

[ad_2]

Source link

x