Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का दिखेगा असर, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?
देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में मानसून के जाने के बाद से ही मौसम से नमी गायब सी हो गई है और शुष्क मौसम की बेरुखी परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर बताया था कि 29 नवंबर से उत्तराखंड का मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इसका असर उत्तराखंड के मौसम पर देखने के लिए मिल सकता है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि अभी इसमें एक-दो दिन और लग सकते हैं. आज यानी 29 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के मुताबिक, आने वाले दिनों में भले ही राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है लेकिन 30 नवंबर तक प्रदेश में फिलहाल बारिश होने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है. 29 नवंबर यानी शुक्रवार को उत्तराखंड के तमाम जनपदों का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने और पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है. इसके चलते दिन के समय तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस और रात के समय में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है. इससे राज्य के सभी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं.
देहरादून का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 92 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 05:45 IST