Vaishno Devi: ठंड भी नई रोक पाई माता के भक्तों को, नए साल पर वैष्णो देवी में उमड़ा सैलाब, ‘जय माता दी’ की गूंज



Vaishno Devi 2024 12 fa551e04548f64b43a22033ca094193b Vaishno Devi: ठंड भी नई रोक पाई माता के भक्तों को, नए साल पर वैष्णो देवी में उमड़ा सैलाब, 'जय माता दी' की गूंज

हाइलाइट्स

नए साल पर वैष्णो देवी में भक्तों का तांता.ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार.श्राइन बोर्ड ने दर्शन के लिए किए खास इंतजाम.

कटरा. नए साल का स्वागत करने के लिए कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालुओं का यह उत्साह और भक्ति का जज़्बा देखते ही बनता है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस अवसर पर विशेष इंतजाम भी किए हैं, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और पूरा वातावरण माता रानी के जयकारों से गूंज रहा है. माता के दरबार में भक्त नए साल की शुरुआत माता के आशीर्वाद और पॉजिटिविटी के साथ करना चाहते हैं.

कटरा के मौसम की बात करें, तो यहां का तापमान भी लगातार नीचे गिर रहा है. मतलब कि माता रानी के भक्तों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके वे नए साल पर माता रानी के दर्शन के लिए आ रहे हैं. माता रानी के भक्त, चाहे कितनी भी कठिनाई क्यों न हो, अपनी श्रद्धा के साथ माता के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त करने को तैयार हैं.





Source link

x