valentine day 2025 first love letter of the world who wrote to whom check the details
Valentine Day 2025 First Love Letter Of The World: आज यानी 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. आशिकों के लिए मोहब्बत करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है. वेलेंटाइन वीक 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू हुआ है. अब 14 फरवरी तक रोज कोई ना कोई दिन सेलिब्रेट किया जाएगा. प्रेमी-प्रेमिका इस वैलेंटाइन अलग-अलग तरीकों से अपने प्यार का इजहार करेंगे.
लेकिन प्यार के इजहार का जो सबसे प्यारा तरीका और सबसे पुराना तरीका है वह है प्रेम पत्र यानी लव लेटर. यूं तो आज की जनरेशन में बहुत कम ही लोग हैं. जो एक दूसरे को लव लेटर लिखते हैं. लेकिन जो लिखते है वह जानते हैं कि यह कितना अलग और स्पेशल फील करवाता है. व्हाट्सएप-फेसबुक सोशल मीडिया के दौर में लव लेटर आज भी प्रासंगिक है. क्या आपको पता है दुनिया का पहला लव लेटर किसने लिखा था. चलिए आपको बताते हैं.
कई हजार साल पहले लिखा गया था पहला लव लेटर
पहले लव लेटर की बात की जाए तो इसका जिक्र भारतीय पुराणों में मिलता है. यह लव लेटर तकरीबन 2000 साल पहले लिखा गया था. जिसे विदर्भ की राजकुमारी रुक्मणी ने भगवान श्री कृष्ण को लिखा था. जिससे बाद में उनका विवाह भी हुआ था. महर्षि वेदव्यास द्वारा लिखी गई श्रीमद् भागवत के 52वें अध्याय के सर्ग 10 में 7 सुंदर श्लोकों के साथ मिलता है. इस प्रेम पत्र को रुक्मणी ने अपनी सहेली सुनंदा के हाथों भिजवाया था.
यह भी पढ़ें: कोहरे में रनवे पर फ्लाइट की हेडलाइट भी बेकार, तो कैसे सुरक्षित लैंड कराते हैं पायलट?
इस पौराणिक कहानी के मुताबिक रुक्मणी को श्री कृष्ण के गुणों और वीरता के बारे में जब पता चला था. तो वह उनसे प्यार करने लगी थीं. और वह उनसे शादी करना चाहती थी. लेकिन रुक्मणी के भाई उनकी शादी अपने दोस्त शिशुपाल से करवाना चाहते थे. मगर रुक्मणी उनसे शादी नहीं करना चाहती थी. इसीलिए उन्होंने भगवान श्री कृष्णा तक अपने प्यार का संदेश भिजवाया.
यह भी पढ़ें: इन देशों में कमाने के साथ सबसे ज्यादा खर्च करते हैं लोग? हैरान करने वाले हैं आंकड़े
मिस्र में मिला दूसरा लिखित प्रेम पत्र
जहां पहले लिखित प्रेम पत्र का ताल्लुक महाभारत के समय से है. तो वहीं दूसरा लिखित प्रेम पत्र प्राचीन मिस्त्र में मिला था. जिसे वहां की विधवा रानी अंखेसेनमुन ने हिजीत के राजा को लिखा था. जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि वह अपने किसी एक बेटे को मिस्त्र भेज दें और उनकी शादी रानी अंखेसेनमुन से करवा दें.
यह भी पढ़ें: ये था दुनिया का सबसे बड़ा खजाना, एक झटके में मिल गया इतने अरब का माल