Valentine Week 2025 Chhaav Know Vicky Kaushal Katrina Kaif fairytale love story
![Valentine Week 2025 Chhaav Know Vicky Kaushal Katrina Kaif fairytale love story 2 अपने रिश्ते के शुरुआती दौर में कैटरीना और विक्की ने इसे काफी सीक्रेट रखा था. दोनों खुलेआम साथ दिखने से बचते थे और फिर अचानक साल 2021 में दोनों ने शादी का ऐलान किया और धूमधाम से शादी के बंधन में बंध गए.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/db0cb679d3469f7d82d01a160d735ed7f77b3.jpg?w=800&ssl=1)
अपने रिश्ते के शुरुआती दौर में कैटरीना और विक्की ने इसे काफी सीक्रेट रखा था. दोनों खुलेआम साथ दिखने से बचते थे और फिर अचानक साल 2021 में दोनों ने शादी का ऐलान किया और धूमधाम से शादी के बंधन में बंध गए.
![Valentine Week 2025 Chhaav Know Vicky Kaushal Katrina Kaif fairytale love story 3 दरअसल करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में एक छोटे से मजाक से इस लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/f5ab23c57bdcdd8cc318f238f659ba267336d.jpg?w=800&ssl=1)
दरअसल करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में एक छोटे से मजाक से इस लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी.
![Valentine Week 2025 Chhaav Know Vicky Kaushal Katrina Kaif fairytale love story 4 करण जौहर ने विक्की कौशल से सवाल किया था कि कैटरीना उनके साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं, उन्हें लगता है दोनों की जोड़ी काफी शानदार दिखेगी.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/835b3effc8bd794ae5e1d32755123792eebf3.jpg?w=800&ssl=1)
करण जौहर ने विक्की कौशल से सवाल किया था कि कैटरीना उनके साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं, उन्हें लगता है दोनों की जोड़ी काफी शानदार दिखेगी.
![Valentine Week 2025 Chhaav Know Vicky Kaushal Katrina Kaif fairytale love story 5 करण जौहर की इस बात को सुनकर विक्की कौशल ने काफी ब्लशिंग रिएक्शन दिया और बेहोश होने का नाटक किया था.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/a7e76152be4c8eb010f31f7ba14d14f40d1c0.jpg?w=800&ssl=1)
करण जौहर की इस बात को सुनकर विक्की कौशल ने काफी ब्लशिंग रिएक्शन दिया और बेहोश होने का नाटक किया था.
![Valentine Week 2025 Chhaav Know Vicky Kaushal Katrina Kaif fairytale love story 6 इसके बाद में दोनों एक-दूसरे को सीक्रेटली डेट भी करने लगे थे. वहीं दोनों ने अपने रिलेशन को छिपाने की काफी कोशिश भी करते रहे लेकिन ये केमिस्ट्री लोगों की नजर में आ ही गई.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/13ecfcc74b3dc86173c0171a360d820bbb056.jpg?w=800&ssl=1)
इसके बाद में दोनों एक-दूसरे को सीक्रेटली डेट भी करने लगे थे. वहीं दोनों ने अपने रिलेशन को छिपाने की काफी कोशिश भी करते रहे लेकिन ये केमिस्ट्री लोगों की नजर में आ ही गई.
![Valentine Week 2025 Chhaav Know Vicky Kaushal Katrina Kaif fairytale love story 7 एक शो के दौरान विक्की कौशल ने कटरीना को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में प्रपोज भी कर दिया था. दरअसल शो के दौरान सलमान खान भी मौजूद थे. सबके सामने ही विक्की ने कैटरीना से कहा था कि शादी का सीजन चल रहा है आप क्यों नहीं मुझ जैसे किसी अच्छे लड़के से शादी नहीं कर लेतीं.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/42ebfcba90dc7dcd38dda5ac03a52aa59ab49.jpg?w=800&ssl=1)
एक शो के दौरान विक्की कौशल ने कटरीना को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में प्रपोज भी कर दिया था. दरअसल शो के दौरान सलमान खान भी मौजूद थे. सबके सामने ही विक्की ने कैटरीना से कहा था कि शादी का सीजन चल रहा है आप क्यों नहीं मुझ जैसे किसी अच्छे लड़के से शादी नहीं कर लेतीं.
![Valentine Week 2025 Chhaav Know Vicky Kaushal Katrina Kaif fairytale love story 8 कुछ वक्त विक्की कौशल का ये मजाक सच में बदल गया और इस कपल ने धूमधाम से राजस्थान में शादी रचा ली. आज ये एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. बता दें कि विक्की कौशल जल्द फिल्म ‘छावा’ में दिखाई देंगे.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/2b9216951870664b8da58971e4a548c01cb98.jpg?w=800&ssl=1)
कुछ वक्त विक्की कौशल का ये मजाक सच में बदल गया और इस कपल ने धूमधाम से राजस्थान में शादी रचा ली. आज ये एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. बता दें कि विक्की कौशल जल्द फिल्म ‘छावा’ में दिखाई देंगे.
Published at : 11 Feb 2025 09:47 PM (IST)