valentines day is prohibited in these countries if someone celebrate it may end up in jail


Valentine’s Day Is Prohibited In These Countries: फरवरी का महीना शुरू हो चुका है. यह महीना आशिकों के लिए इश्क में डूबे लोगों के लिए बेहद खास होता है. जिस तरह हिंदुओं के लिए नवरात्र पवित्र होते हैं. मुसलमानों के लिए रमजान कुछ-कुछ इसी तरह आशिकों के लिए वैलेंटाइन. 7 फरवरी से हर साल की तरह साल 2025 का भी वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाएगा. हर एक दिन हर एक अलग चीज को समर्पित किया जाएगा. और इसके आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा.

कई लोग जो अपने दिल में किसी को लेकर कुछ हसरतें पाले हुए होते हैं. वह इस दिन उस शख्स के सामने जाकर अपनी चाहत का इजहार कर देते हैं. इस दिन कई प्रेमी प्रेमिका एक-दूसरे को गुलाब देतें है. तो कोई गिफ्ट देते हैं. लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं. जहां आप वैलेंटाइन डे नहीं मना सकते. जहां आप किसी को प्रपोज तक नहीं कर सकते. अगर आपने ऐसा किया तो आपको जेल तक हो सकती है. चलिए बताते हैं. इन देशों के बारे में. 

सऊदी अरब में नहीं मनाया जाता वैलेंटाइन डे

अरब देशों में सबसे बड़ा आदेश है सऊदी अरब. इस्लामिक विचारधारा को मानने वाला देश है. और देश के ज्यादातर कानून भी इसी आधार पर बनाए गए हैं. वैलेंटाइन डे पश्चिमी देशों का त्योहार माना जाता है. और सऊदी अरब में से इस्लामिक विचारधारा के खिलाफ माना जाता है. इसीलिए यहां कोई भी वैलेंटाइन डे नहीं मनाता था. हालांकि पिछले कुछ समय से कुछ जगहों पर लोग वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने लगे हैं. लेकिन खुले तौर पर आज भी सऊदी अरब के लोग वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट नहीं करते दिखते.

उज्बेकिस्तान में भी नहीं मनाते लोग

साल 1991 में उज्बेकिस्तान सोवियत संघ यानी यूएसएसआर से अलग होगा एक स्वतंत्र देश बना था. साल 2012 तक उज्बेकिस्तान में वैलेंटाइन डे मनाने को लेकर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं थी. लेकिन देश के शिक्षा मंत्रालय ने 2012 के बाद से वैलेंटाइन डे मनाने पर बैन लगा दिया. इसके पीछे की वजह मानी जाती है कि 14 फरवरी के दिन ही उज्बेकिस्तान के हीरो और मुगल साम्राज्य की नींव रखने वाले बाबर का जन्मदिन होता है. सरकार बाबर के जन्मदिन को मनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करती है और इसीलिए वैलेंटाइन डे नहीं मनाया जाता. 

यह भी पढ़ें: मधुबनी पेंटिंग में ऐसा क्या है कि दुनिया इसकी दीवानी है, क्यों कहलाती है भारत की शान?

मलेशिया में तो हो जाती है जेल

जहां सऊदी अरब और उज्बेकिस्तान जैसे देशों में वैलेंटाइन डे पारंपरिक तौर पर नहीं मनाया जाता. लेकिन फिर भी कुछ जगह लोग उसे मानते हैं. मगर मलेशिया की सरकार ने तो इसपर अधिकारिक तौर पर बैन लगा दिया है. बता दें मलेशिया एक इस्लामिक देश है. साल 2005 में मलेशिया की सरकार ने फतवा जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि वैलेंटाइन डे युवाओं को बर्बाद कर रहा है और उन्हें नैतिक पतन की ओर धकेल रहा है. मलेशिया में अगर कोई  इस दिन सार्वजनिक जगह पर किसी को प्रपोज करता है. तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है.

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे पहले आई थी ये शराब, जानें किन लोगों को थी पीने की इजाजत

पाकिस्तान समेत इन देशों में भी बैन

इसके अलावा बात की जाए तो भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी वैलेंटाइन डे नहीं मनाया जाता .पाकिस्तान में साल 2018 में एक नागरिक ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें कहा गया था कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी संस्कृति से आया है. और यह इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ है. इसी के आधार पर हाईकोर्ट ने वैलेंटाइन डे मनाने पर बैन लगा दिया था. 

इसके अलावा साल 2010 में ईरान की सरकार ने भी वैलेंटाइन डे मनाने को लेकर आधिकारिक तौर पर बैन लगा दिया है. ईरान सरकार का इसे लेकर कहना था कि यह पश्चिमी संस्कृति है और नाजायज रिश्तों को बढ़ावा देती है. इस दिन अगर कोई गैर शादीशुदा कपल डांस करता हुआ भी दिखता है तो ईरान में उसे जेल भेज दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: 12 लाख सालाना तक की इनकम टैक्स फ्री, लेकिन अभी नहीं मिलेगा इसका फायदा, जानें कितना करना पड़ेगा इंतजार?



Source link

x