Valentines Gift Idea: फैशन लवर्स के लिए खुशखबरी! ट्रेंड में है सैंडल की ये लेटेस्ट कलेक्शन


Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Trendy Heel Design: वेलेंटाइन के मौके पर लड़कियां अपने लुक के साथ बिल्कुल भी समझौता नहीं करती हैं. इसी वजह से आजकल मार्केट में फुटवियर खरीदने के लिए काफी भीड़ उमड़ रही है. आइए देखते हैं हील्स के कुछ लेटेस्ट कले…और पढ़ें

X

सैंडल

सैंडल

हाइलाइट्स

  • वैलेंटाइन वीक पर हील सैंडल की डिमांड बढ़ी.
  • पेंसिल, फ्लैट, मोबाइल, वेज और ब्लॉक हील सैंडल ट्रेंड में.
  • हील सैंडल 700 से 5000 रुपये तक उपलब्ध.

आकाश कुमार,जमशेदपुर: वैलेंटाइन वीक नजदीक आ चुका है, और प्रेमी जोड़ों के लिए यह खास अवसर होता है. इस दौरान लोग न सिर्फ अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट्स की तलाश करते हैं, बल्कि खुद को भी खास दिखाने के लिए बेहतरीन आउटफिट्स और फुटवियर चुनते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बाजारों में इस साल स्टाइलिश हील सैंडल की डिमांड तेजी से बढ़ी है. शू बाजार के संचालक अल्ताफ के अनुसार, इस साल महिलाओं की पहली पसंद हील सैंडल बनी हुई हैं, जो मिनी स्कर्ट, लॉन्ग स्कर्ट, वन-पीस, और मिडी ड्रेस के साथ बेहद आकर्षक लगती हैं.

बाजार में मौजूद खास हील सैंडल कलेक्शन 

1. पेंसिल हील सैंडल  – ये सैंडल स्लिम और एलिगेंट लुक देती हैं, खासतौर पर पार्टी वियर ड्रेस के साथ इसे पहना जाता है.

2. फ्लैट हील सैंडल – जो महिलाएं आरामदायक और स्टाइलिश फुटवियर चाहती हैं, उनके लिए फ्लैट हील सैंडल एक बेहतरीन विकल्प है.

3. मोबाइल हील बूट – इन दिनों मोबाइल हील बूट्स का ट्रेंड जोरों पर है, जो कैजुअल और फॉर्मल दोनों लुक में जंचते हैं.

4. वेज हील सैंडल – यह उन महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं जो हील्स पहनना पसंद करती हैं लेकिन ज्यादा ऊँची हील से बचना चाहती हैं.

5. ब्लॉक हील सैंडल – यह मजबूत ग्रिप और स्टाइलिश लुक के कारण लड़कियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं.

खरीदारी में दिख रहा खास उत्साह
बाजारों में वैलेंटाइन वीक के मद्देनजर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. खासकर युवतियां और महिलाएं अपने आउटफिट के साथ मैचिंग हील्स की तलाश में जुटी हैं.

स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
महिलाओं का मानना है कि हील सैंडल केवल स्टाइलिश ही नहीं होती, बल्कि यह आत्मविश्वास भी बढ़ाती है. वैलेंटाइन वीक में महिलाएं खास दिखना चाहती हैं, इसलिए वे अपनी ड्रेस के हिसाब से हील सैंडल का चुनाव कर रही हैं. बाजार में हर तरह की ड्रेस के लिए उपयुक्त हील्स उपलब्ध हैं, जिससे खरीदारों को अपने लुक को और अधिक आकर्षक बनाने का अवसर मिल रहा है.

कीमत 
विभिन्न ब्रांड्स और लोकल विक्रेताओं द्वारा यह हील सैंडल 700 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं. डिजाइन और ब्रांड के अनुसार कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है.  अगर आप भी इस वैलेंटाइन वीक पर अपने लुक को ग्लैमरस बनाना चाहती हैं, तो स्टाइलिश हील सैंडल आपकी पहली पसंद हो सकती हैं.

homelifestyle

फैशन लवर्स के लिए खुशखबरी! ट्रेंड में है सैंडल की ये लेटेस्ट कलेक्शन



Source link

x