Vande Bhara Express train Why no X mark at last coach of Vande Bharat
Vande Bharat Train: भारत में जब भी यातायात की बात होती है, तो इंडियन रेलवे का नाम सबसे पहले आता है. यानी, भारतीय रेलवे यातायात का वह साधन है जो न केवल पूरे देश को एकजुट करती है, बल्कि हर दिन लाखों लोगों को एक देश के हिस्से से दूसरे हिस्से तक पहुंचाती है. हाल के कुछ सालों ने रेलवे ने खुद को अपग्रेट किया है. इसका मजमून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो यात्रियों को सफर का एकदम नया और रोमांचक अनुभव देती है.
आपने भारत में चलने वाली हर ट्र्रेन के पीछे X का निशान तो जरूर देखा होगा. यह निशान भी एक तरह से रेलवे की पहचान बन चुका है, लेकिन कभी आपने गौर किया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के पीछे यह निशान नहीं होता है? है न चौंकाने वाली बात. अब आप सोच रहे होंगे कि वंदे भारत के पीछे X का निशान क्यों नहीं होता? चलिए जानते हैं…
क्या होता है ‘X’ का मतलब
ट्रेन के लास्ट डिब्बे पर X का निशान क्यों होता है? दरसअल, यह निशान ट्रेन की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी होता है और किसी भी रूट पर चलने वाली ट्रेनों को हादसे से बचाता है. यह निशान ट्रेन के आखिरी कोच पर बनाया जाता है, जिससे स्टेशन पर मौजूद लोगों और यात्रियों को यह पता चला सके ट्रेन गुजर चुकी है. अगर किसी ट्रेन में यह निशान नहीं दिखता है, तो यह एक तरह से रेलवे अधिकारियों के लिए अलर्ट का सिग्नल होता कि ट्रेन के पीछे के डिब्बे अलग हो गए हैं. इसके बाद रेलवे आपातकालीन कार्रवाई शुरू करता है. यह निशान पीले या सफेद रंग से बनाया जाता है, जिससे दूर से भी इसे देखा जा सके.
वंदे भारत पर क्यों नहीं होता निशान?
अब आप सोच रहे होंगे कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर यह निशान क्यों नहीं होता? क्या वंदे भारत के लिए इस तरह की सेफ्टी जरूरी नहीं है. ऐसा नहीं है. वंदे भारत एक्सप्रेस को हर तरह के सेफ्टी सिस्टम से लैस किया गया है. वंदे भारत पर X का निशान नहीं होने के पीछे यह कारण है कि यह ट्रेन पूरी तरह से एटेच्ड है और इसे दोनों तरफ चलाया जा सकता है. इसलिए इसमें इस तरह का कोई निशान नहीं होता है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र से पहले भी कई बार मुसाफिरों का काल बन चुका है भारतीय रेलवे, जानें 10 साल में हुए 10 बड़े हादसे