Varanasi: Due To Water Logging On The Road, Girl Got Electrocuted, Old Man Saved Her Life Like This – वाराणसी : सड़क पर जल जमाव की वजह से बच्ची को लगा करेंट, बुजुर्ग ने कुछ यूं बचाई जान
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश में सड़क पर जलजमाव की वजह से एक बच्ची को करंट लगने का एक मामला सामने आया है. हालांकि, बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है. घटना उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है. अभी तक की जांच में पता चला है कि वाराणसी में एक बच्ची सड़क से जा रही थी, इसी दौरान बिजली के खंबे के पास से गुजरी और उसे करंट लग गया.
यह भी पढ़ें
करंट लगने के बाद वह सड़क पर गिर गई. बच्ची को सड़क पर गिरा देख वहां कुछ बुजुर्ग और स्थानीय लोग आ गए और उन्होंने बच्ची को उठाने की कोशिश. वहां मौजूद एक बुजुर्ग ने जैसे ही बच्ची को उठाना चाहा तो उन्हें भी करंट लगा. इसके बाद वो पीछे हट गए और बच्ची को बचाने के लिए दूसरे तरीकों के बारे में सोचा जाने लगा.
वाराणसी : सड़क पर जल जमाव की वजह से बच्ची को लगा करेंट, बुजुर्ग ने कुछ यूं बचाई जान pic.twitter.com/3EKNyo6GJ1
— NDTV India (@ndtvindia) September 27, 2023
कुछ सेकेंड बाद एक बुजुर्ग ने बच्ची की तरफ पहले अपना गमछा फेंका लेकिन जब इसके बाद भी वह बच्ची को अपनी तरफ नहीं खींच सके तो उसके बाद पास खड़े एक शख्स ने उन्हें एक डंडा दिया. बुजुर्ग ने इस डंडे को बच्ची की तरफ किया और उससे कहा कि वह इस डंडे को पकड़ ले. एक दो प्रयास के बाद बच्ची ने इस डंडे को पकड़ लिया और फिर बुजुर्ग ने बच्ची को धीरे-धीरे अपनी तरफ खींच लिया.
बच्ची को करंट लगने और बाद में बुजुर्गें द्वारा उसे बचाए जाने की यह पूरी घटना घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बिजली के खंबे में करंट आने की सूचना बाद में बिजली विभाग को भी दी गई. जिसके बाद बिजली विभाग ने इसे ठीक किया.