Varanasi Mass Murder: पहले राजेंद्र गुप्ता की हुई थी हत्या, फिर पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली, भतीजे विक्की की तलाश में पुलिस


हाइलाइट्स

वाराणसी सामूहिक हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी भी खाली गुरुवार को सभी पांचों शवों का हरिश्चंद्र घाट पर हुआ अंतिम संस्कार पुलिस ने आरोपी भतीजे विक्की की तलाश में लगाई 6 टीमें

वाराणसी. वाराणसी के भदैनी हत्याकांड में दो दिन बाद पुलिस ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. पुलिस के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता की हत्या पहले की गई थी. उसके बाद पत्नी और उसके तीन बच्चों को गोली मारी गई. इससे पहले वाराणसी के हरीशचंद्र घाट पर सभी पांचों शवों का अंतिम संस्कार पुलिस की सुरक्षा में करवाया गया. अंतिम संस्कार में सभी रिश्तेदार मौजूद थे, सिर्फ भतीजे विक्की को छोड़कर, जिस पर हत्या का आरोप है.

घटना के दो दिन चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी ख़ाली हैं. हालांकि पुलिस ने मां के बयान के आधार पर राजेंद्र के भतीजे विक्की कि तलाश तेज कर दी है. इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने दस टीमें गठित की है, जिसमें से 6 टीमें विक्की के तलाश कर रही है तो वहीं चार टीमें सबूत एकत्रित करने में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार या होगा खत्म, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला 

विक्की के छोटे भाई ने दी मुखाग्नि
इससे पहले गुरुवार शाम को सभी 5 शवों को पोस्टमार्टम के बाद हरीश चंद्र घाट पर लाया गया, जहां राजेंद्र की मां और अन्य परिवारजनों के सामने सभी का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ. मुखाग्नि राजेंद्र के भतीजे जुगनू ने दिया. जुगनू विक्की का छोटा भाई है, जिसके ऊपर पूरी घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है.

अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा विक्की
बता दें कि बीते मंगलवार रात को राजेंद्र गुप्ता सहित पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में रिवेंज के साथ-साथ संपत्ति विवाद का भी एंगल सामने आया है, जिसमें भतीजे विक्की की तलाश की जा रही है. हालांकि, पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि अंतिम संस्कार में सभी रिश्तेदार पहुंचे, लेकिन भतीजा विक्की नहीं आया.  उसका मोबाइल भी बंद है. उसके पकड़ में आते ही हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी.

Tags: UP latest news, Varanasi news



Source link

x