varun dhawan birthday special actor family education life unknown stories debut from student of the year
Varun Dhawan Birthday: वरुण धवन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर आज 37 साल के हो गए हैं. फिल्म मेकर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने साल 2012 में रिलीज हुई करण जौहर की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वे भारत के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक है और अब तक बॉलीवुड की कई हसीनाओं संग फिल्मों में काम कर चुके हैं.
वरुण धवन का जन्म पंजाबी-हिंदू परिवार में हुई. उन्होंने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस स्टडीज में ग्रेजुएशन किया. करियर की बात करें तो उन्होंने शाहरुख खान स्टारर फिल्म माई नेम इज खान (2010) में करण जौहर के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया.इसके बाद करण जौहर की ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया.
10 साल की उम्र ही ऐसे बन गए थे हीरो!
वरुण धवन बचपन से ही हीरो बनना चाहते थे और इसका सबूत इस बात से मिलता है कि महज 10 साल की उम्र में उन्होंने एक महिला पर अत्याचार करने वाले शख्स को मजा चखाया था. E24 की एक रिपोर्ट की मानें तो एक बार वरुण को अपने पड़ोस से किसी महिला के चीखने की आवाज आई थी. उस समय एक्टर की उम्र महज 10 साल की थी और उन्होंने 100 नंबर डायल करते पुलिस को फोन करके बुला लिया था.
इन फिल्मों में एक्टर ने किया काम
डेविड धवन के बेटे होने के बावजूज वरुण धवन ने फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी मैं तेरा हीरो (2014), हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (2014), और बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017), दिलवाले (2015), ढिशूम (2016), जुड़वा 2 (2017), एबीसीडी 2 (2015), सुई धागा (2018) और भेड़िया जैसी फिल्मों में नजर आए. अब एक्टर के पास फिल्म बेबी जॉन में नजर आएंगे.
पापा बनने वाले हैं वरुण धवन
काम के अलावा वरुण धवन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. दरअसल वे और उनकी वाइफ नताशा दलाल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में नताशा का बेबी शावर हुआ था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
ये भी पढ़ें: दो बार उजड़ा घर, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री संग जुड़ा नाम! अब इस वजह से कंट्रोवर्सी में फंसी ये एक्ट्रेस