Varun vagish Success Story made hobby of traveling to a career Youtuber varun vagish Social Media Influencer
[ad_1]

वरुण वागीश ने अपने जूनून के चलते अपनी सालों पुरानी जॉब को भी छोड़ दिया. आज वे कई देशों में घूम चुके हैं. इसके अलावा वह ये भी बताते हैं कि किस तरह कम बजट में घूमा जा सकता है.

वरुण वागीश का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनके माता-पिता की सरकारी नौकरी में थे. जिस कारण उनका बचपन आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में बीता. पढ़ाई के लिए वे दिल्ली आए और मास कम्युनिकेशन में स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी की.

वरुण दिल्ली में पढ़ाई के साथ नौकरी करते थे और अपने खाली समय में हिमालय की यात्रा पर निकल जाते थे. यात्राओं की जानकारी और राय वह “माउंटेन ट्रैकर” नाम के अपने YouTube चैनल पर देते थे.वीडियो को मिलने वाली लोकप्रियता से प्रेरित होकर उन्होंने नौकरी छोड़ने का मन बनाया और व्लॉगर बन गए.

वरुण अब तक अमेरिका, कनडा, रूस, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, ईजिप्ट, मॉरीशस, तुर्की, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान समेत कई देशों की सैर कर चुके हैं.

उनके “माउंटेन ट्रैकर” नाम के YouTube चैनल पर 1.58 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वरुण की फैन फोल्लोविंग काफी शानदार है.
Published at : 20 May 2024 03:42 PM (IST)
Tags :
शिक्षा फोटो गैलरी
शिक्षा वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link