Vastu Shastra And Vastu Tips For Money, Wealth And Happiness In House  – Vastu Shastra: घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए आजमाए जा सकते हैं कुछ वास्तु टिप्स 


Vastu Shastra: घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए आजमाए जा सकते हैं कुछ वास्तु टिप्स 

Vastu Tips For Happiness: वास्तु के अनुसार इस तरह घर में रहेगी खुशहाली. 

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सुख, समृद्धि, खुशहाली और शांति बनाए रखने के लिए घर की दिशा और दशा पर गौर करना आवश्यक होता है. वास्तु में कई तरह की सलाह दी जाती हैं. वास्तु में विश्वास रखने वाले घर और ऑफिस की बनावट से लेकर सजावट तक वास्तु के अनुसार करते हैं. सभी चाहते हैं कि उनके घर में खुशहाली बनी रहे और जीवन सुचारू रूप से चलता रहे. ऐसे में आप भी वास्तु से जुड़ी कुछ बातों (Vastu Tips) का ध्यान रख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें

Sawan Somwar: सावन के पांचवे सोमवार के दिन बन रहा है खास योग, जानिए किस तरह करें भोलेनाथ का पूजन 

घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के वास्तु टिप्स 

  • वास्तु के अनुसार, घर का मुख्यद्वार (Main Gate) अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है. घर का मुख्यद्वार टूटा-फूटा ना हो और उसमें किसी तरह की दरारें ना हों इस बात का खास ध्यान रखें. 
  • घर या ऑफिस में पौधे लगाने भी अच्छे माने जाते हैं. वास्तु के अनुसार इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और नकारात्मकता दूर होती है. 
  • दक्षिण दिशा में शयनकक्ष यानी सोने का कमरा (Bedroom) बनाना अच्छा माना जाता है. इससे घर की सुख-शांति बनी रहती है. 
  • वास्तु में घर को चमकदार रखना अच्छा माना जाता है. इसलिए घर में रौशनी बनाए रखना जरूरी होता है. 
  • घर के दरवाजे ठीक तरह से खुलने वाले होने चाहिए. दरवाजे खुलते और बंद करते समय उनमें से आवाज ना आ रही हो यह सुनिश्चित करें. 
  • घर के मुख्यद्वार के बिल्कुल सामने किसी तरह की रुकावट वाली चीज ना रखें. दरवाजे के सामने पेड़ लगाने को भी अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि इससे कहते हैं कि सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है. 
  • किचन में किसी भी तरह का पानी बहता अच्छा नहीं माना जाता है. कहते हैं इससे आर्थिक नुकसान होता है. 
  • घर के सोने के कमरे में एक्वेरियम रखना अच्छा नहीं मानते. वहीं, बेडरूम की लाइट सूदिंग होनी चाहिए. 
  • वास्तु के अनुसार, भगवान के आसन को घर के फर्श से ऊपर होना चाहिए. साथ ही, पूजाघर (Puja Ghar) के बिल्कुल नीचे बाथरूम या टॉयलेट ना बना हो इसका खास ध्यान रखें. 
  • पूजा के कमरे में कैश या गहने रखने भी अच्छे नहीं माने जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day

श्रीनगर के प्रतिष्ठित क्लॉक टॉवर को एक नया रूप दिया गया, मंत्री ने पोस्ट किया वीडियो



Source link

x