Vastu Tips for Health: घर के इस दिशा में वास्तु दोष से होती है डायबिटीज की बीमारी! जानें इससे बचने के आसान उपाय


Last Updated:

Vastu Tips for Health : वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम कोण में दोष से मधुमेह का खतरा बढ़ता है.दक्षिण-पश्चिम भाग घर या वन की ऊचाई से सबसे नीचा है मधुमेह बढेगी. इसलिए यह भाग सबसे ऊचा रखे. दक्षिण-पश्चिम भ…और पढ़ें

दक्षिण-पश्चिम दिशा में वास्तु दोष होने से मधुमेह का खतरा बढ़ता है

हाइलाइट्स

  • दक्षिण-पश्चिम दिशा में वास्तु दोष मधुमेह बढ़ाता है.
  • बेडरूम में खाना और जूते न रखें.
  • तुलसी पानी पीना और सूर्य को जल देना लाभकारी.

Vastu Tips for Health : वास्तु शास्त्र प्राचीन वैज्ञानिक जीवन शैली है वास्तु विज्ञान सम्मत तो है ही साथ ही वास्तु का सम्बन्ध ग्रह नक्षत्रों एवम धर्म से भी है ग्रहों के अशुभ होने तथा वास्तु दोष विद्यमान होने से व्यक्ति को बहुत भयंकर कष्टों का सामना करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र अनुसार पंच तत्वों पृथ्वी,जल,अग्नि,आकाश और वायु तथा वास्तु के आठ कोण दिशाए एवम ब्रह्म स्थल केन्द्र को संतुलित करना अति आवश्यक होता है. चिकित्सा शास्त्र में बहुत से लक्षण सुनने और देखने में मिलते है लेकिन वास्तु शास्त्र में बिलकुल स्पष्ट है कि घर/भवन का दक्षिण-पश्चिम भाग अर्थात नैऋत्य कोण ही इस रोग का जनक बनता है.

शनि गोचर 2025: इस राशि के जातक हो जाएं सावधान ! शुरू होने वाला है साढ़ेसाती का फेर, जानें ज्योतिष उपाय

दक्षिण – पश्चिम दिशा में वास्तु दोष से होती है शुगर : दक्षिण-पश्चिम कोण में कुआ,जल बोरिंग या भूमिगत पानी का स्थान मधुमेह बढाता है. दक्षिण-पश्चिम कोण में हरियाली बगीचा या छोटे छोटे पोधे भी शुगर का कारण है. घर/भवन का दक्षिण-पश्चिम कोना बड़ा हुआ है तब भी शुगर आक्रमण करेगी. यदि दक्षिण-पश्चिम का कोना घर में सबसे छोटा या सिकुड भी हुआ है तो समझो मधुमेह का द्वार खुल गया. दक्षिण-पश्चिम भाग घर या वन की ऊचाई से सबसे नीचा है मधुमेह बढेगी. इसलिए यह भाग सबसे ऊचा रखे. दक्षिण-पश्चिम भाग में सीवर का गड्ढा होना भी शुगर को निमंत्रण देना है.

उपाय : यदि आपके घर में दक्षिण पश्चिम दिशा यानि नैऋत्य कोण में इस तरह के वास्तु दोष हैं तो डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए निम्नलिखित वास्तु टिप्स और उपायों को आप अपना सकते हैं इससे आपको तुरंत लाभ मिलना शुरू हो जाएगा और धीरे-धीरे डायबिटीज जैसी बीमारी चली जाएगी. इन सब के करने से आप मधुमेह मुक्त हो सकते है.

Cow Tail Benefits: गाय की पूंछ के बाल से दुर्भाग्य, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति! जानें इससे होने वाले दूसरे लाभ

  1. अपने बेडरूम में कभी भी भूल कर भी खाना ना खाएं.
  2. अपने बेडरूम में जूते चप्पल नए या पुराने बिलकुल भी ना रखे.
  3. मिटटी के घड़े का पानी का इस्तेमाल करे तथा घडे में प्रतिदिन सात तुलसी के पत्ते डाल कर उसे प्रयोग करें.
  4. दिन में एक बार अपनी माता के हाथ का बना हुआ खाना अवश्य खाएं.
  5. अपने पिता को तथा जो घर का मुखिया हो उसे पूर्ण सम्मान दें.
  6. प्रत्येक मंगलवार को अपने मित्रों को मिष्ठान जरूर दें.
  7. रविवार भगवान सूर्य को जल दे कर यदि बन्दरों को गुड खिलाये तो आप स्वयं अनुभव करेंगे की मधुमेह शुगर कितनी जल्दी जा रही है.
  8. ईशानकोण से लोहे की सारी वस्तुए हटा लें.
  9.  वृहस्पति देव की हल्दी की एक गांठ लेकर एक चम्मच शहद में सिलपत्थर में घिस कर सुबह खाली पेट पीने से मधुमेह से मुक्त हो सकते हैं.
homeastro

दक्षिण-पश्चिम दिशा में वास्तु दोष होने से मधुमेह का खतरा बढ़ता है



Source link

x