Ved Prakash of Amethi got the idea of employment from Delhi, – News18 हिंदी
आदित्य कृष्ण/अमेठी: रोजगार सतत विकास का एक हिस्सा होता है, लेकिन रोजगार शुरू कर उसे आगे बढ़ाना कहीं न कहीं एक प्रेरणादायक कहानी होती है. अमेठी में एक शख्स ने अपने खुद के रोजगार की शुरुआत कर अपनी तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी . यही नहीं यह शख्स अब अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहा है. एक जनपद एक उत्पाद के तहत शुरू किए गए व्यवसाय का आइडिया युवक को दिल्ली में मिला. दिल्ली में प्रदर्शनी के दौरान आइडिया लेकर अपने घर आए युवक ने रोजगार की शुरुआत की, फिलहाल अब इस काम से वह अच्छा खासा मुनाफा कमा रहा है.
हम बात कर रहे हैं अमेठी की वेद प्रकाश की अमेठी के वेद प्रकाश भीमी गांव के रहने वाले हैं और इन्होंने नैना स्वयं सहायता समूह गठित कर महिलाओं को रोजगार से जोड़ा है. दिल्ली प्रदर्शनी के दौरान इन्होंने इस काम का आईडिया लिया और अपने गांव में आकर इस काम की शुरुआत की पहले छोटे स्तर पर शुरू किए गए व्यवसाय ने आज बड़ा रूप ले लिया है. आज वेद प्रकाश अमेठी जिले के साथ-साथ अलग-अलग जिलों में जाकर अपने उत्पादों को बेचते हैं. खास बाते है कि मूंज के बने प्रोडक्ट लोगों को काफी पसंद आते हैं और यह लंबे समय तक टिकाऊ रहते हैं.
इन प्रोडक्ट को किया जाता है तैयार
वेद प्रकाश द्वारा तैयार किए गए मूंज के प्रोडक्ट काफी बेहतर हैं. इनके द्वारा टोकरी, कुर्सी, दरी, झूमर, झालर, बेडशीट, तकिया, कवर, मेजपोश, गिलास, रोटी रखने के डिब्बे, कटोरी, तस्तरी और अन्य सामान तैयार किए जाते हैं. इन्होंने अपने साथ अन्य महिलाओं को भी रोजगार दिया है. आज ये युवा महीने में 50-60 हज़ार रुपए कमा रहा है.
पहले मांगने पडते थे पैसे
वेदप्रकाश बताते हैं कि पहले उन्हें दूसरे से पैसे मांगने पढ़ते थे, लेकिन जब आज उनके पास खुद का रोजगार है, तो उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती. वह अपने प्रोडक्ट से एक दिन में हजारों रुपए कमाते हैं. उन्होंने कहा कि उनके प्रोडक्ट ऑनलाइन भी खरीदे जाते हैं और उनके घर पर आकर लोग इस प्रोडक्ट को खरीदते हैं. इसके साथ ही जहां-जहां प्रदर्शनी लगती है, वहां-वहां उनके प्रोडक्ट खरीदने आते हैं.
.
Tags: Hindi news, Local18, Success Story, UP news
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 15:59 IST