वीरांगना 2022 जेडीएमसी एनसीसी का 8वां वार्षिक उत्सव
वीरांगना 2022
जेडीएमसी एनसीसी का 8वां वार्षिक उत्सव- 1st/ 2nd April
जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, नेशनल कैडेट कोर (5डीजीबीएन) में 8वें वार्षिक उत्सव ‘वीरांगना 2022’ का आयोजन किया गया। इस उत्सव का मार्गदर्शन हमारी प्रिंसिपल प्रोफेसर स्वाति पाल और सीटीओ डॉ. देबाहुति ब्रह्मचारी के द्वारा किया गया। यहा 1 और 2 अप्रैल ’22 को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित की गई। इसमें देशभर से कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उद्घाटन के अवसर पर हमारे मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अनुपम शर्मा (एनसीसी बी ग्रुप कमांडर, दिल्ली निदेशालय) की उपस्थिति में इस कार्यक्रम की शुरुवात की गयी।
समारोह के अंतिम दिन में हमारे मुख्य अतिथि मेजर रुद्राशीष मजूमदार (सेवानिवृत्त) और हमारे गेस्ट ऑफ ऑनर मेजर जनरल (डॉ) बिपिन बख्शी एवीएसएम वीएसएम (सेवानिवृत्त) की उपस्थिति में कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस उत्सव में हमारे साथ सूबेदार मेजर जगट्टर (5DGBn), सीताराम सर (वीरता फाउंडेशन के संस्थापक), पीआई कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने अपने रोमांचकारी अनुभवों को साझा किया तथा सभी कैडेटों के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य किया।
जेडीएमसी एनसीसी 600-700 कैडेटों से अभिभूत रहा। कार्यक्रम में कुछ प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिसमें :-
सीनियर विंग श्रेणी के तहत विजेता; क्वार्टर गार्ड प्रतियोगिता- कालिंदी कॉलेज ,सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता- राजधानी कॉलेज , स्क्वाड ड्रिल प्रतियोगिता- देशबंधु कॉलेज ,रस्साकशी प्रतियोगिता- भारती कॉलेज (बी कॉय) ,एकल नृत्य प्रतियोगिता- सीपीएल। मयूरी, तुलजाराम चतुरचंद कॉलेज, महाराष्ट्र निदेशालय
सीनियर डिवीजन श्रेणी के तहत विजेता;क्वार्टर गार्ड प्रतियोगिता- शिवाजी कॉलेज
स्क्वाड ड्रिल प्रतियोगिता- सत्यवती कॉलेज , सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता- किरोड़ीमल कॉलेज , रस्साकशी प्रतियोगिता- श्याम लाल कॉलेज , एकल नृत्य प्रतियोगिता- सीपीएल। गौरव कुमार, जीएनडी डीएसईयू कॉलेज। वीरांगना- 2022 जोश से भरपूर रहा।