Vegetable Seller Commits Suicide After Frustrated With Police Recovery In Kanpur – फिर खाकी बदनाम! कानपुर में वसूली से परेशान सब्जी विक्रेता ने की खुदकुशी; मौके पर भिड़े विधायक और पुलिसवाले
कानपुर (यूपी):
उत्तर प्रदेश के कानपुर के सचेंडी में चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने खुदकुशी से पहले फेसबुक पर दो वीडियो अपलोड किए, जिसमें चौकी इंचार्ज और सिपाही से प्रताड़ित होकर सुसाइड करने की बात कही है. सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. परिजनों की तहरीर पर सचेंडी थाने की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें
मृतक युवक की मां का कहना है कि पैसे उधार लेकर उसने सब्जी का ठेला लगाना शुरू किया था. आरोप है कि चौकी इंचार्ज फ्री में सब्जी लेते थे और दो-चार, पांच हजार करके कई बार पैसे भी छीन चुके थे, कभी भी मिलने पर गाली देते रहते थे, ये सब पसंद नहीं होने के कारण उसने फांसी लगा ली.
कानपुर में दारोगा और सिपाही की बदसलूकी से परेशान होकर ठेले पर सब्जी लगाने वाले ने आत्महत्या कर ली. दारोगा और सिपाही न सिर्फ पैसे छीन लेते थे बल्कि उसके साथ गाली-गलौज भी करते थे. पुलिसवालों की हरकतों से परेशान होकर उसने फांसी लगा ली. फांसी लगाने से पहले मृतक ने वीडियो में बयां… pic.twitter.com/8koRaUs1ha
— NDTV India (@ndtvindia) May 14, 2024
पुलिस की मुफ्तखोरी के कारण युवक की जान जाने के आरोप के बाद दारोगा और सिपाही पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मौके पर बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा से पुलिस की तीखी नोंकझोंक भी हुई. स्थानीय लोग भी पुलिस से नाराज दिखे.
“अकड़ मत दिखाइए..” कानपुर पुलिस से प्रताड़ित होकर एक सब्जीवाले की खुदकुशी का मामला बढ़ता जा रहा है. बिठूर BJP विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने जब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए तो IPS अमोल मुर्कुट भड़क गए.#Kanpur#CrimeNews#UPPolice#Uttarpradeshpic.twitter.com/OXL6Vj4qhY
— NDTV India (@ndtvindia) May 14, 2024