Vegetables Price: भारी बारिश ने बिगाड़ा रसोई का जायका, बढ़े सब्जियों के दाम; जानिए रेट लिस्ट


सीकर. सब्जियों के भाव ने इन दिनों रसोई का बजट बिगाड़ कर रखा दिया है. पिछले दो महीने से लगातार सब्जियों के भावों में उछाल आ रहा हैं. भावों में एकदम से इतना उछाल आया है कि कम आय वाले परिवारों के लिए हरी सब्जी खरीदकर खाना मुश्किल हो रहा है. मंडियों में सब्जियों की आवक नहीं होने की वजह से दूसरे राज्यों से सब्जियां मांगनी पड़ रही है.

राजस्थान में लगातार हो रही बरसात से सब्जियों की फसल चौपट हो गई. इस कारण मंडियों में आवक धीमी पड़ गई है. एशिया की सबसे बड़ी मंडी मुहाना मंडी जयपुर में सब्जियों की आवक दूसरे राज्यों से अधिक हो रही है. लेकिन इस बार जयपुर के आसपास के क्षेत्रों से आवक बेहद धीमी है.

धनिया का भाव 100 से 120 रुपए प्रति किलो
मुहाना मंडी में धनिया बंगलूरू, उदयपुर और मध्य प्रदेश से आ रहा है. बंगलुरू वाले धनिया का भाव 180 से 220 रुपए किलो, उदयपुर से जो धनिया आ रहा है उसका भाव है 150 रुपए किलो से 160 किलो, मध्य प्रदेश के धनिया का भाव 100 से 120 रुपए प्रति किलो के आसपास है. टोंक बनेठा से करेला और देसी खीरा आ रहा है करेला 30 से 40 रु. प्रति किलो और खीरा 8 से 10 रु. प्रति किलो है.

ये हैं सब्जियों के रिटेल भाव
सब्जी विक्रेता दीपक मीणा ने बताया कि बारिश से लोकल सब्जियां बिल्कुल नष्ट हो गई है और दूसरे राज्यों से आने वाली सब्जियों की आवक में भी अभी कमी आए हैं जिस सब्जियों के भाव बढ़े हुए हैं. अब मुहाना मंडी में आलू 30 रुपए, तुरई 80 रुपए, प्याज 60 रुपए, करेला 80 रुपए, भिण्डी 60 रुपए, बैगन 60 रुपए, टिण्डा 120 रुपए, अदरक 80-200, गोभी 120 रुपए, टमाटर 60 रुपए, घीया 40 रुपए रिटेल भाव भाव है.

मंडी में इस भाव में आ रही है सब्जी
जानकारी के अनुसार अदरक बंगलूरू से पुरानी 150 से 160 किलो/नई अदरक 35 से 40 रुपए प्रति किलो, नींबू रतलाम (एमपी) से 60 से 70 रुपए, पालक पुष्कर से 40 से 50 रुपए, फूलगोभी पुष्कर से 15 से 25 रुपए, टमाटर बंगलूरू से हाइब्रिड 15 से 18 रुपए प्रति किलो और देसी 20 से 25 रु. प्रति किलो के हिसाब से मंडी में आ रहे हैं.

इसके अलावा भिंडी गुजरात, यूपी से 50-60 रुपए में, लोकी गुजरात से 20 रुपए प्रति किलो, कद्दू गुजरात से 7 से 10 रुपए प्रति किलो, धनिया पानीपत हरियाणा से 170 रुपए प्रति किलो, शिमला मिर्च महाराष्ट्र से 50 से 55 रुपए प्रति किलो, हरी मिर्च मध्यप्रदेश से 15 से 25 रुपए, पत्ता गोभी महाराष्ट्र 20 से 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मुहाना मंडी में आ रही है.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news



Source link

x