Vice President Jagdeep Dhankhar Took A Dig At Rahul For His Rearview Mirror Statement – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘रियरव्यू मिरर’ वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर किया कटाक्ष


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘रियरव्यू मिरर’ वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर किया कटाक्ष

नई दिल्ली :

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए उनके एक बयान को लेकर उन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि उन लोगों का संज्ञान लेने के लिए ‘रियरव्यू मिरर’ में देखा जाना चाहिए, जो देश की संस्थाओं को कलंकित और बर्बाद करने निकले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक भारत दुनिया का अव्वल राष्ट्र बन जाएगा. धनखड़ ने अपने आधिकारिक आवास पर रक्षा संपदा सेवा अधिकारियों के एक बैच को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हममें से कुछ लोग गर्व नहीं करते…गुमराह लोग देश की उपलब्धियों और क्षमता को लेकर भ्रम में रहते हैं.”

यह भी पढ़ें

उन्होंने यह भी कहा कि देश के भीतर और बाहर कुछ लोग हैं, जो ‘हमारी जांच-परख करने’ का प्रयास करते हैं. उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम दूसरों को हमारी जांच-परख करने की अनुमति नहीं दे सकते. उनकी जांच-परख वस्तुनिष्ठ नहीं है. भारत का उदय कुछ लोगों को पच नहीं रहा है, क्योंकि यह देश शांति एवं स्थिरता और दुनिया में सद्भाव में विश्वास करता है.”

उन्होंने राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि उन लोगों का संज्ञान लेने के लिए ‘रियरव्यू मिरर’ में देखा जाना चाहिए, जो देश की संस्थाओं को कलंकित और बर्बाद करने निकले हैं. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को भविष्य की ओर देखने में ‘अक्षम’ करार दिया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह केवल पीछे (रियरव्यू मिरर) देखकर भारतीय कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो ‘एक के बाद एक हादसों’ का कारण बनेगा.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x