Vicky Kaushal Shared An Unseen Video Of Katrina Kaif Wishing Her On Second Marriage Anniversary


मैरिज एनिवर्सरी पर विक्की कौशल ने शेयर की कैटरीना कैफ की Unseen Video, फैन्स बोले इसी का इंतजार था

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

नई दिल्ली:

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं और वे आज यानी 9 दिसंबर को अपनी दूसरी एनिवर्सरी मना रहे हैं. इस खूबसूरत जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. इनके फैन्स को इस खास मौके एक पोस्ट का इंतजार था. हर कोई इन्हें बधाई देना चाहता था. विक्की ने एक पोस्ट की भी जो फिलहाल इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें

काफी इंतजार और उम्मीदों के बाद सैम बहादुर एक्टर ने अपनी पत्नी को उनकी मैरिज एनिवर्सरी पर गुड विशेज देते हुए और उन पर प्यार जताने के लिए एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की. शनिवार 9 दिसंबर की दोपहर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विक्की ने कैटरीना कैफ का एक अनसीन वीडियो शेयर किया और इसमें वह फ्लाइट में कैटरीना कैफ के बगल में बैठे हुए हैं जबकि एक्ट्रेस अपनी फिल्म इंजॉय करती नजर आ रही थीं. कैट को सामने स्क्रीन पर फिल्म देखते हुए अपने एक्शन मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है. विक्की अपनी पत्नी की एंटरटेनिंग हरकतों से काफी एंटरटेन होते दिखे और साथ ही अपना ये अंदाज फैन्स के साथ शेयर किया!

इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने उन्हें बधाई दी और लिखा, “फ्लाइट में और लाइफ में एंटरटेनमेंट! लव यू ब्यूटीफुल…हमेशा ऐसी ही रहो!

यहां देखें विक्की की पोस्ट:

कैटरीना कैफ के लिए विक्की की पोस्ट ने फैन्स को खूब इंप्रेस किया. पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, “यह कैटरीना की टाइगर फिल्मों की तैयारी है”. एक ने कमेंट लिखा, “यह कितना प्यारा है”. एक फैन ने लिखा, “हाहा! कैटरीना लाइफ में ड्रामा लाती है!” जबकि एक ने लिखा, “मचअवेटेड पोस्ट यहां है.”

बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना ने शादी से पहले कुछ सालों तक अपने सीक्रेट रोमांस को सीक्रेट ही रखा. सीधे शादी के साथ ही इनके रिश्ते की खबर पब्लिक हुई थी. उन्होंने दिसंबर 2021 में राजस्थान के 14वीं सदी के किले में तब्दील होटल सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में एक फेयरी टेल वेडिंग की.





Source link

x