Vidaamuyarchi Ajith Kumar Film X Review People Praising movie Box Office Collection day 1 | Vidaamuyarchi X Review: अजित कुमार की ‘विदामुयार्ची’ ने रिलीज होते ही उड़ाया गर्दा, फैंस बोले
Vidaamuyarchi X Review: अजित कुमार ने ‘विदामुयार्ची’ से सिल्वर स्क्रीन कम कमबैक किया है. काफी बज के बाद फाइनली से मूवी गुरुवार 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में त्रिशा कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा और अर्जुन सरजा ने भी अहम रोल प्ले किया है. वहीं मगिज़ थिरुमेनी द्वारा निर्देशित इस मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर को दर्शकों से बहुत अच्छा रिव्यू मिल रहा है.
‘विदामुयार्ची’ ने जीता लोगों का दिल
अजित कुमार की ‘विदामुयार्ची’ का रिलीज से पहले ही क्रेज सातवें आसमान पर पहुंच गया था. वहीं गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इस फिल्म के फर्स्ट शो को देखने के लिए सुबह सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं अब सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘विदामुयार्ची’ को लेकर अपना रिव्यू शेयर करना शुरु कर दिया है जिन्हें देखने के बाद लग रहा है कि अजित कुमार की इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. ए फैन ने एक्स पर लिखा, “विदामुयार्ची एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर है जिसमें अजित कुमार पीक पर हैं. मगिज़ थिरुमनी का निर्देशन शार्प है, और अनिरुद्ध का म्यूजिक एक्साइटमेंट को बढ़ाता है. फैंस के लिए मस्ट वॉच फिल्म.”
#Vidaamuyarchi is a high-octane thriller with Ajith Kumar in top form 🔥 Magizh Thirumeni’s direction is sharp, and Anirudh’s music amps up the excitement. A must-watch for fans ⭐️ 4/5 #VidaamuyarchiFDFS
— PRASHANTH.CB (@Prash_cb69) February 6, 2025
एक और ने लिखा, “फिल्म हॉलीवुड स्टाइल की तरह है! कंप्लीट फैमिली एंटरटेनिंग” एक अन्य ने कहा, “क्लियर विनर ‘विदामुयार्ची’ अजित सर क्या वापसी है सर, आशा है कि तेलुगु वर्जन भी ब्लॉकबस्टर होगा.” एक और ने लिखा, “सेकेंड हाफ़ एक्स्ट्राऑडिनरी!! कंटेंट का एक और उदाहरण हमेशा जीतता है, मगिज़ थिरुमनी ने क्लिच की तुलना में कहानी पर ज्यादा फोकस किया है. अजित कुमार एक अभिनेता के रूप में बड़ी जीत हासिल करते हैं. सिनेमा लवर्स के लिए एक ट्रीट.” एक अन्य ने मेंशन किया, ‘विदामुयार्ची एक क्लासी एंटरटेनर है! मगिज़ के लिए बड़ी जीत – एके कॉम्बो. ” एक प्रशंसक ने लिखा, “पहला भाग थ्रिलिंग है. इंटरमिशन में अच्छा ट्विस्ट है.”
#Vidaamuyarchi – A HIGHLY RECOMMENDED action flick. Dont miss the theatrical experience. Must watch… A Tamil film in Hollywood standard 👌🏻 #MagizhThirumeni .
@anirudhofficial BGM 🔊🔊🔊 asusual theatre turns concert “Ajitheyyy Ajitheyyyy”
THALAAAAA whatta powerpacked… pic.twitter.com/j8HkwZgcQP
— Vasu Cinemas (@vasutheatre) February 6, 2025
Title card BGM 🔥🤯 As expected anirudh placed Ajitheyy bgm on his title. Fan Boy sambavam ❤️ #VidaaMuyarchi #VidaaMuyarchiFDFS
pic.twitter.com/IIycPEgUmR
— Trollers-D™ (@Trollers_D) February 6, 2025
Whole Theatres goes erupt 🔥🔥#VidaamuyarchiFDFS #VidaaMuyarchi pic.twitter.com/K6QNBcexUI
— A N A S 👑 (@thisisanas_) February 6, 2025
अजित कुमार की फिल्म की रिलीज का जश्न मना रहे फैंस
वहीं कुछ फैंस ने सिनेमाघरों के अंदर सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं. दरअसल अजित के फैंस बड़े पर्दे पर उनके कमबैक से फुले नहीं समा रहे हैं. फिल्म को लेकर जो लोगों में एक्साइटमेंट देखी जा रही है उससे यही लग रहा है कि विदामुयार्ची एक ब्लॉकबस्टर बन सकती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिनेमाघरों के बाहर फैंस के नाचने और हॉल के अंदर स्क्रीन पर अभिनेता को देखकर जयकार करने के वीडियो से भरे हुए हैं.
#WATCH | Tamil Nadu: Fans in Madurai pour milk on the posters of actor Ajith Kumar and dance in celebration as his film ‘Vidaamuyarchi’ hits the silver screen today. pic.twitter.com/jrMi04ZWpm
— ANI (@ANI) February 6, 2025
ये भी पढ़ें:-कंगना रनौत ने हिमालय की खूबसूरत वादियों में खोला कैफे, पोस्ट कर दीपिका पादुकोण को दिलाया वादा याद