Vidaamuyarchi Ajith Kumar Film X Review People Praising movie Box Office Collection day 1 | Vidaamuyarchi X Review: अजित कुमार की ‘विदामुयार्ची’ ने रिलीज होते ही उड़ाया गर्दा, फैंस बोले


Vidaamuyarchi X Review: अजित कुमार ने ‘विदामुयार्ची’ से सिल्वर स्क्रीन कम कमबैक किया है. काफी बज के बाद फाइनली से मूवी गुरुवार 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में त्रिशा कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा और अर्जुन सरजा ने भी अहम रोल प्ले किया है. वहीं मगिज़ थिरुमेनी द्वारा निर्देशित इस मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर को दर्शकों से बहुत अच्छा रिव्यू मिल रहा है.

‘विदामुयार्ची’ ने जीता लोगों का दिल
अजित कुमार की ‘विदामुयार्ची’ का रिलीज से पहले ही क्रेज सातवें आसमान पर पहुंच गया था. वहीं गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इस फिल्म के फर्स्ट शो को देखने के लिए सुबह सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं अब सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘विदामुयार्ची’ को लेकर अपना रिव्यू शेयर करना शुरु कर दिया है जिन्हें देखने के बाद लग रहा है कि अजित कुमार की इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.  ए फैन ने एक्स पर लिखा, “विदामुयार्ची एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर है जिसमें अजित कुमार पीक पर हैं. मगिज़ थिरुमनी का निर्देशन शार्प है, और अनिरुद्ध का म्यूजिक एक्साइटमेंट को बढ़ाता है. फैंस के लिए मस्ट वॉच फिल्म.”

 

एक और ने लिखा, “फिल्म हॉलीवुड स्टाइल की तरह है! कंप्लीट फैमिली एंटरटेनिंग” एक अन्य ने कहा, “क्लियर विनर ‘विदामुयार्ची’ अजित सर क्या वापसी है सर, आशा है कि तेलुगु वर्जन भी ब्लॉकबस्टर होगा.” एक और ने लिखा, “सेकेंड हाफ़ एक्स्ट्राऑडिनरी!! कंटेंट का एक और उदाहरण हमेशा जीतता है, मगिज़ थिरुमनी ने क्लिच की तुलना में कहानी पर ज्यादा फोकस किया है. अजित कुमार एक अभिनेता के रूप में बड़ी जीत हासिल करते हैं. सिनेमा लवर्स के लिए एक ट्रीट.” एक अन्य ने मेंशन किया, ‘विदामुयार्ची एक क्लासी एंटरटेनर है! मगिज़ के लिए बड़ी जीत – एके कॉम्बो. ” एक प्रशंसक ने लिखा, “पहला भाग थ्रिलिंग है. इंटरमिशन में अच्छा ट्विस्ट है.”

 



अजित कुमार की फिल्म की रिलीज का जश्न मना रहे फैंस
वहीं कुछ फैंस  ने सिनेमाघरों के अंदर सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं. दरअसल अजित के फैंस बड़े पर्दे पर उनके कमबैक से फुले नहीं समा रहे हैं. फिल्म को लेकर जो लोगों में एक्साइटमेंट देखी जा रही है उससे यही लग रहा है कि  विदामुयार्ची एक ब्लॉकबस्टर बन सकती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिनेमाघरों के बाहर फैंस के नाचने और हॉल के अंदर स्क्रीन पर अभिनेता को देखकर जयकार करने के वीडियो से भरे हुए हैं.

 

ये भी पढ़ें:-कंगना रनौत ने हिमालय की खूबसूरत वादियों में खोला कैफे, पोस्ट कर दीपिका पादुकोण को दिलाया वादा याद

 





Source link

x