Video: पंजाब में एक-दूसरे के धुर विरोधी दो नेताओं के मिलन का कल्पना से परे दृश्य सामने आया
पंजाब की राजनीति में आज एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था. एक-दूसरे के धुर विरोधी कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया आज गले मिलते दिखाई दिए.
जो लोग पंजाब की राजनीति थोड़ी भी जानते हैं वे यह बात जरूर जानते हैं कि दो नेताओं नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की आपसी लड़ाई कितनी बड़ी है. नवजोत सिंह सिद्धू मजीठिया पर ड्रग्स माफिया होने, पंजाब को बर्बाद करने का आरोप लगाते रहे हैं.
दूसरी तरफ बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने सिद्धू की राजनीति को खत्म करने के लिए बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट छोड़कर नवजोत सिंह सिद्धू की अमृतसर सीट से चुनाव लड़ा. हालांकि दोनों ही नेता चुनाव हार गए गए थे.
Watch | पंजाब में एक-दूसरे के धुर विरोधी दो नेताओं के मिलन का कल्पना से परे दृश्य सामने आया pic.twitter.com/AH1gKIKZg6
— NDTV India (@ndtvindia) June 1, 2023
गुरुवार को जालंधर में एक समाचार पत्र की ओर से आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में पंजाब में विपक्ष के सभी नेता इकट्ठे हुए. इसी दौरान नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रमजीत सिंह मजीठिया गले मिले. पंजाब में ऐसा होने की कोई कल्पना भी नहीं कर रहा था.
यह भी पढ़ें –
नवजोत सिद्धू ने पटियाला में अपने आवास पर ‘संदिग्ध व्यक्ति’ के पाये जाने को ‘सुरक्षा में चूक’ बताया