VIDEO: बच्चे की तरह फूट फूटकर रोने लगा भारतीय कप्तान, 20 साल के करियर को दिया विराम, 39 की उम्र में छोड़ा मैदान


हाइलाइट्स

सुनील छेत्री ने कुवैत के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला छेत्री मैच के बाद फूट फूटकर रोने लगे

नई दिल्ली. भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने नम आंखों से मैदान से विदाई ली. वह अपने आखिरी मैच को यादगार नहीं बना सके. भारत ने कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप 2024 क्वालीफायर मैच गोलरहित ड्रॉ खेला. मैच के बाद छेत्री को कोलकाता में साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान वह इमोशनल नजर आए. भारत अगर जीत दर्ज करता तो छेत्री के लिए यह अच्छी विदाई होती क्योंकि इस मैच में ड्रॉ खेलने से उसकी क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है.

इस मैच में ड्रॉ से अब भारत के 5 अंक हो गए हैं. उसे अपना अंतिम मैच 11 जून को एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ खेलना है. कुवैत के चार अंक हैं और वह उसी दिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा. भारतीय फुटबॉल की पहचान रहे 39 वर्षीय सुनील छेत्री (Sunil Chhetri)  ने इस मैच के साथ ही 19 साल तक चले अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को भी अलविदा कहा. उन्होंने भारत की तरफ से 94 गोल किए.

T20 World Cup 2024: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, फिंच भी छूट गए पीछे, ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने

VIDEO: डेल स्टेन कौन है? खूंखार बॉलर को अमेरिकन सीखा रहे गेंदबाजी, लोग बोले- अब कोहली को कवर ड्राइव मारना सिखाएंगे





Source link

x