VIDEO: ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, देखते ही देखते आउट ऑफ कंट्रोल हुई DJ वाली गाड़ी, कई लोगों को रौंदा, 2 की मौत
रिपोर्ट- आकाश साहू
लोहरदगा. रामनवमी जुलूस के दौरान लोहरदगा में बड़ा हादसा देखने को मिला है. दरअसल रामनवमी के जुलूस में शामिल एक डीजे वाहन ने अनियंत्रित होकर कई लोगों को रौंद दिया है, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए. जानकारी के अनुसार काफी संख्या में लोग लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र में निकाली गई रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होने जा रहे थे. तभी राणा चौक के समीप डीजे लदा पिकअप ने कई लोगो को रौंद डाला जिससे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए घायलों में बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार सभी घायल शहरी क्षेत्र के बीआईडी और कृषि मार्केट क्षेत्र के रहने वाले हैं. घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर की कमी होने पर आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर जिले के उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी हारिश बीन जमा पहुंच घायलों की हाल जाना और बेहतर इलाज की व्यस्था करने के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए. मौके पर डीसी ने बताया के एक दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है वहीं बाकी घरेलू का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
राणा चौक का CCTV फुटेज आया सामने
लोहरदगा के राणा चौक में रामनवमी के दिन बेकाबू गाड़ी के कहर का CCTV फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे DJ लदा पिकअप वैन अचानक बेकाबू हो गया और भक्तों की भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।#Jharkhandnews pic.twitter.com/1e05WJA20P
— News18 Jharkhand (@News18Jharkhand) April 18, 2024
.
Tags: Jharkhand news, Lohardaga news, Road accident
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 17:33 IST