VIDEO : मिस्बाह, डिविलियर्स, स्टीव वॉ और अजहर अली..इंटरनेशनल मैचों में अजीब तरीके से आउट हुए बैटर, बने हंसी के पात्र
नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में सामान्यत: कोई बैटर पांच तरीकों से आउट होता है- बोल्ड, कैच, एलबीडब्ल्यू, रन आउट और स्टंप. इन 5 तरीकों के अलावा बैटर रिटायर्ड आउट, हिट द बॉल ट्वाइस, हिट विकेट, आब्सट्रक्टिंग द फील्ड, हैंडल्ड द बॉल और टाइम आउट भी हो सकता है लेकिन इसके मौके कभीकभार ही देखने में आते हैं. ‘टाइम आउट’ नियम इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल एक बार इस्तेमाल हुआ है जब वर्ल्डकप-2023 में बैटर के आउट होने के बाद निर्धारित समय में क्रीज पर पहुंचकर बॉल खेलने के लिए तैयार नहीं होने पर श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और टीम की अपील पर अंपायरों ने ‘टाइम आउट’ करार दिया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार बैटर इतने अजीब अंदाज में आउट हुए हैं कि खुद बैटर और साथ ही मैदान/टीवी पर मैच देख रहे क्रिकेटप्रेमियों के चेहरे पर हैरानी और हंसी के मिले-जुले भाव आ गए. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कई बैटर अजीबोगरीब/हास्यास्पद ढंग से आउट हो चुके हैं. नजर डालते हैं स्टार बैटरों के जुड़े होने के कारण चर्चा में रहे ऐसे खास मामलों पर..
क्रिकेटर जिनकी बीवियां भी खेलीं इंटरनेशनल क्रिकेट, एक जोड़ी जीत चुकी वर्ल्डकप
नॉन स्ट्राइकर के जूते पर लगकर उछली बॉल पर कैच हुए साइमंड्स
वर्ष 2006 में श्रीलंका के खिलाफ मेलबर्न के डॉकलैंड स्टेडियम में हुए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के एंड्यू साइमंड्स शानदार बैटिंग कर रहे थे लेकिन अजीब तरीके से आउट होने के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. मेहमान टीम के जेहान मुबारक की बॉल पर साइमंड्स ने बॉलर की ओर हवा में शॉट खेला. बॉलर से यह बॉल दूर थी लेकिन यह क्या..नॉन स्ट्राइकर माइकल क्लार्क के जूते पर लगकर यह उछली और मिडऑन पर खड़े तिलकरत्ने दिलशान की ओर गई जिन्होंने जूते से लगकर आई बॉल को कैच कर लिया. आउट होकर अनमने भाव से साइमंड्स की पवेलियन लौटना पड़ा. साइमंड्स ने इस मैच में 61 बॉलों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
टेस्ट में 99 रन पर आउट हुए ये बैटर, करियर में फिर कभी नहीं बना पाए शतक
स्टंप की ओर जाती बॉल को हाथ से रोका, स्टीव वॉ आउट
वर्ष 2001 में भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तत्कालीन कप्तान स्टीव वॉ को स्टंप की ओर जा रही बॉल को हाथ से रोकने के कारण आउट दिया गया था. टेस्ट की पहली पारी में हरभजन की बॉल ‘सीनियर वॉ’ के पैड पर लगी और LBW की जोरदार अपील हुई जिसे अंपायर ने नकार दिया लेकिन आउट होना शायद इस ऑस्ट्रेलियाई बैटर की किस्मत में लिखा था. पैड पर लगकर उछली बॉल विकेट की ओर जाने लगी तो वॉ ने अनजाने में इसे हाथ से दूर कर दिया. बॉलर और भारतीय फील्डर्स ने ‘हैंडल्ड द बॉल’ की अपील की जिस पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. वॉ ने इस पारी में 47 रन बनाए थे.
Steve Waugh out handling the ball pic.twitter.com/TY053fIQVG
— ₳₦K̶I̶₮乡 (@SRKpePHD) June 13, 2020
Tags: AB De Villiers, Andrew Symonds, Cricket, Jason Roy, Kevin Pietersen, Misbah ul haq, Steve Waugh
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 06:50 IST