VIDEO: विनेश फोगाट को सर्वखाप ने दिया गोल्ड मेडल, बोलीं- नहीं पता आगे क्या करूंगी, चर्चा तो 2028 ओलंपिक की भी है


नई दिल्ली. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में देश का नाम रोशन किया. 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला बनने के बाद उनको ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई होना पड़ा. मेडल की अपील को ठुकराए जाने से निराश विनेश का हरियाणा में सर्वखाप ने सम्मान गोल्ड मेडल के साथ किया. उन्होंने कहा कि वह नहीं बता सकती हैं कि आगे क्या करने वाली हैं. उनका कहना था कि चर्चा तो 2028 ओलंपिक में उनके खेलने पर हो रही है.

पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम ऊंचा करने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट को सर्वखाप की तरफ से गोल्ड मेडल दिया गया. यह पहला मौका है जब सर्वखाप की तरफ से किसी को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. यह सम्मान मिलने के बाद विनेश फोगाट बेहद भावुक नजर आई. उन्होंने मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए सबका धन्यवाद दिया. भविष्य की योजना के सवाल पर विनेश फोगाट ने कोई जवाब नहीं दिया.





Source link

x