VIDEO: गर्दन दबोची और कर दिया लहूलुहान, नोएडा में पिटबुल का दूसरे कुत्ते पर हमला, देखता रह गया मालिक
Table of Contents
हाइलाइट्स
नोएडा सेक्टर 53 में एक पिटबुल कुत्ते ने एक आवारा कुत्ते पर हमला बोल दिया है.
इस हमले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह वायरल वीडियो काफी खौफनाक है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों से कुत्तों के हमलों (Dog Attack in Noida) की खबरें आती रहती हैं. खासकर दिल्ली-NCR से तो इस तरह के हमले के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. एक बार फिर नोएडा का एक ऐसा ही वीडियो वायरल है. जहां एक पिटबुल कुत्ते को दूसरे कुत्ते पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. यह वायरल वीडियो काफी खौफनाक है.
मामला नोएडा के सेक्टर 53 का है, जहां एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने आवारा कुत्ते पर हमला कर दिया. वीडियो में पिटबुल काफी हिंसक नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. वीडियो में पिटबुल को बेरहमी से आवारा कुत्ते पर हमला करते हुए देखा गया है.
ANOTHER DOG ATTACK INCIDENT in Noida
This man’s unleashed dog (White-Dogo Argentino) attacked on a street dog & wounded the dog badly. The owner’s name is Narender Sharma residence of Ghijore Vill, Sector-53 Noida, opposite B-72.#Noida #dogattack pic.twitter.com/PExlrn4psP
— Netfundoo (@netfundoo) October 8, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि पिटबुल का मालिक भी उसे आवारा कुत्ते पर हमला करने से नहीं रोक पा रहा है. वीडियो अपलोड करने वाले शख्स के अनुसार वीडियो स्थानीय निवासी द्वारा शूट किया गया था और इसी तरह की घटना पहले भी हुई थी. पिटबुल के मालिक को उस पर चिल्लाते और उसे जंजीर से मारते देखा जा सकता है. लेकिन इसके बाद भी वह नहीं रुकता है.
वहीं दूसरे वीडियो में घबराए हुए लोगों को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे. एक अन्य महिला ने उस आदमी से अनुरोध किया कि वह इस कुत्ते को अपनी गली में न लाए. महिला इसका डर दिखाती है कि कहीं पिटबुल किसी दिन इंसानों का मांस ना खा जाए.
नोएडा में कुत्ते के हमले की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले, एक वायरल वीडियो में आवारा कुत्तों को एक आवासीय सोसायटी में एक महिला और उसके पालतू जानवर पर हमला करते हुए देखा गया था. घटना नोएडा सेक्टर 78 स्थित महागुन मेजारिया सोसायटी की थी. वीडियो में महिला अपने पालतू जानवर के साथ अपनी जान बचाने के लिए भागती नजर आ रही थी, तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया.
.
Tags: Delhi-NCR News, Dog attack
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 16:03 IST