VIDEO: जंग के मैदान में तब्दील हो गया बिहार का ये अस्पताल! लात घूंसे और बाल खींचने का वीडियो हुआ वायरल



3089059 HYP 0 FEATUREVideoCapture 20230618 140339 VIDEO: जंग के मैदान में तब्दील हो गया बिहार का ये अस्पताल! लात घूंसे और बाल खींचने का वीडियो हुआ वायरल

गुलशन कश्यप/जमुई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो जमुई के सबसे बड़े अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल का है. जहां एक महिला मरीज पर अपना दावा करते हुए चार आशा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गई और सदर अस्पताल परिसर में जमकर लात घूंसे चले. एक दूसरे के बाल खींचे गए, अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वीडियो एक दिन पहले शनिवार दोपहर की है. बताया जा रहा है कि जिले के खैरा इलाके से एक प्रसूता को प्रसव के लिए एक आशा कार्यकर्ता के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया था. इस दौरान वहां पहले से मौजूद कुछ आशा कार्यकर्ता और बिचौलिए उस महिला पर निजी क्लीनिक में प्रसव कराने का दवाब बनाने लगे. जब उनके साथ आई महिला ने ऐसा करने से मना किया तब वह आपस में भिड़ गईं, और सदर अस्पताल के बीचो-बीच लात घूंसे चलने लगे और मारपीट होने लगी. मारपीट की घटना में एक आशा कार्यकर्ता को चोट भी आई है, जिसकी पहचान खैरा इलाके की आशा कार्यकर्ता मनोरमा देवी के रूप में हुई है.

सदर अस्पताल में बिचौलिए का सिंडिकेट है हावी
मनोरमा ने बताया कि एक महिला को प्रसव के लिए लेकर आए थे और मैडम (महिला चिकित्सक) के पास लेकर जा रहे थे. इसी दौरान हिना खातून, गजाला देवी और महेश तांती ने मिलकर इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है. गौरतलब है कि लंबे समय से सदर अस्पताल में बिचौलियों का सिंडिकेट चल रहा है और पूरे दिन निजी अस्पतालों के एजेंट घूमते रहते हैं और मरीजों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती करने का दवाब बनाते हैं. इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. कुंवर महेंद्र प्रताप ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और उक्त लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उन सब पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी.

दो दिन पहले अंधविश्वास का वीडियो आया था सामने
गौरतलब है कि जमुई सदर अस्पताल इन दिनों अपने इलाज के लिए कम और अन्य घटनाओं के लिए ज्यादा चर्चा में रहता है. दो दिन पहले भी इसी अस्पताल से अंधविश्वास का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें कुछ लोग एक महिला को कार में बिठाकर गाना गाकर उसका झाड़ फूंक कर रहे थे. मामला जिले के लक्ष्मीपुर से जुड़ा हुआ था, जब एक महिला को बेहोशी की शिकायत के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, तब इलाज करने की बजाय सदर अस्पताल के बीचों बीच उसका झाड़ फूंक किया जाने लगा था.

.

FIRST PUBLISHED : June 18, 2023, 15:53 IST



Source link

x