VIDEO: ‘जय श्रीराम बोलो…यहां मुस्लिमों को आने नहीं दूंगा’, महिला BDC ने फेरीवालों को रोका, फिर हुआ एक्शन तो पुलिस के सामने मांगी माफी


धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के लिए शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. सांपर्दायिक सौहार्द को बट्टा लगाती एक वीडियो लगातार वायरल हो रही थी और अब वीडिया की लोकेशन पता चल गई है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के जयसिंहपुर के आलमपुर की यह वीडियो निकली है. कांगड़ा पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों को बुलाया था. वीडियो में नजर आ रही जन प्रतिनिधि महिला ने अब माफी भी मांगी है.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक महिला मुस्लिम फेरी वालों को वहां से जाने के लिए कह रही थी.  जांच में पता चला कि वह बीडीसी सदस्य है और जब वो महिला ये सब बोल रही थी तो मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी करवा रही थी. मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो फेरीवालों की ओर से आलमपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों ही पक्षों को पुलिस स्टेशन बुलाया और फिर दोनों ही पक्षों को तफ्सील से सुनने के बाद मामले की संगीनता को समझते हुए आरोपी महिला के खिलाफ इस बाबत कार्रवाई करने का फैसला लिया.

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि प्राथमिक जांच और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद एक बात तो स्पष्ट हुई है कि इस पूरे मामले में कोई अपराधिक घटनाक्रम नहीं हुआ, हालांकि, पुलिस ने महिला जिस संस्था से वो ताल्लुक रखती हैं, उन्हें इस बाबत जानकारी साझा की गई है.





Source link

x