VIDEO: तिनके की तरह गंगा नदी में बह गईं कारें, मानसून की पहली बारिश और हरिद्वारा में मच गया हाहाकार
हरिद्वार. उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके बाद पूरे प्रदेश में गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ मानसून की पहली ही बारिश ने अपना कहर भी दिखा दिया. कई जगहों से भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं.
प्रदेश में हो रही बारिश से अब नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी के साथ ही प्रदेश की सभी सहायक नदियों का जलस्तर उफान पर आ गया है. इसने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है.
हरिद्वार में शनिवार को हुई मानसून की पहली बारिश में गाड़ियां तिनके की तरह पानी में बह गईं. हरिद्वार के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया. लोगों के घरों में पानी घुस गया, साथ ही बाहर खड़ी कारें गंगा में बह गईं.
#WATCH | Uttarakhand: Vehicles were seen floating in Haridwar as roads were heavily flooded due to continuous downpour. pic.twitter.com/fOusl1xETz
— ANI (@ANI) June 29, 2024