VIDEO: फ्लाइट की खिड़की से दिखा ऐसा जादुई नजारा, खुशी से पागल हो गए यात्री – flight Passengers see Rare Northern Lights window video viral finland iceland tstm

[ad_1]

प्रकृति के कुछ ऐसे नजारे होते हैं जिन्हें देखने के लिए मेहनत काफी नहीं होती बल्कि किस्मत भी बहुत जरूरी होती है. कई बार लोगों को किस्मत से ही ऐसी कोई खूबसूरती दिख जाती है. हाल में फ्लाइट से फिनलैंड से आइसलैंड जा रहे लोगों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने खिड़की से बाहर कुछ ऐसा देखा जिसके बारे में उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी. ये कुछ ऐसा था जिसके दीदार के लिए लोग सालों इंतजार करते हैं और पैसे भी खर्च करते हैं.

आसमान में हरे रंग की नदी

दरअसल विमान के बाहर जो जादूई नजारा लोगों ने देखा वह नॉर्दर्न लाइट्स यानि उत्तरी ध्रुव पर सुबह को दिखने वाली बेहद खूबसूरत रोशनी थी. इसमें आकाश में हरे रंग की नदी से नजर आती है जो किसी दूसरी दुनिया में होने का एहसास कराती है. धरती के कुछ चुनिंदा इलाकों में दिखने वाले इस फेनोमेनन को विमान में बैठी इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर रेशियल लेविन (Rachel Levin) ने कैमरे में कैद कर लिया. ये शानदार और बेहद खूबसूरत था. बता दें कि नॉर्दन लाइट्स को देखने के लिए लोग काफी खर्च कर अन्य देशों में जाते हैं और कई बार उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है क्योंकि नॉर्दन लाइट्स का दिखना मौसम पर निर्भर करता है. कभी ये कई दिनों तक दिखाई पड़ता है तो कई हफ्तों इसकी कोई खबर नहीं होती.

कैमरे में कैद हुआ जादुई नजारा

वीडियो में रेशियल ने पहले विमान में बैठे खुद को दिखाया. इसमें पॉयलट नॉर्दन लाइट्स दिखने की संभावना के बारे में कह रहा है और रेशियल की खुशी का ठिकाना नहीं है. इसके बाद वह खिड़की की तरफ कैमरे को घुमाती है और फिर दिखती है खूबसूरत नॉर्दन लाइट्स की तस्वीर. इसे देखते ही विमान में बैठे लोग खुशी से पागल हो जाते हैं. बताते चलें कि नॉर्दन लाइट्स को जीवन में एक बार देख पाना बहुत लोगों के लिए सपना होता है. ऐसे में प्लेन में बैठे लोगों को जैसे अचानक ही ये दिख गया उसे खुशकिस्मती ही कहेंगे.

 
‘…मुझे जलन हो रही है’

ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. किसी ने लिखा- कितने खुशकिस्मत हो तुम लोग मुझे जलन हो रही है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- सोचो ये नजारा कॉपपिट के अंदर से कितना खूबसूरत रहा होगा. एक ने लिखा- लोग इसे देखने के लिए इतना पैसा खर्च कर देते हैं और तब भी नहीं देख पाते. गजब है कि तुम्हें ये किस्मत से मिल गया.

नॉर्दन लाइट्स- कुदरत का सबसे बड़ा लाइट शो

ऑरोरा या नॉर्दन लाइट्स तब दिखती है जब आवेशित कण (इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन) पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल में गैसों से टकराते हैं. वे टक्करें छोटी-छोटी चमक पैदा करती हैं जो आकाश को रंगीन रोशनी से भर देती हैं. चूंकि अरबों चमक लगातार होती हैं, अरोरा आकाश में मूव करते दिखाई देते हैं और आकाश में नजारा ऐसा होता है मानो हरे रंग की नदी बह रही हो. इसे कुदरत का सबसे बड़ा लाइट शो भी कहा जाता है.

 

[ad_2]

Source link

x