VIDEO : रनवे को छूते ही फटा आग का गोला… कजाकिस्तान में क्रैश हुए प्लेन के वे आखिरी सेकंड



cj83vujo plane VIDEO : रनवे को छूते ही फटा आग का गोला... कजाकिस्तान में क्रैश हुए प्लेन के वे आखिरी सेकंड

कजाकिस्तान में अज़रबैजान का एक विमान क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक यह विमान बाकू से रूस जा रहा था और इसमें 72 यात्री सवार थे. यह हवाईजहाज अजरबैजान एयरलाइंस का था लेकिन कोहरा होने के कारण इसके रास्ते में बदलाव किया गया था. इसके बावजूद, कजाकिस्तान के आकूत एयरपोर्ट के पास यह प्लेन क्रैश हो गया. इस प्लेन में 67 यात्री और 5 क्रू के सदस्य थे. 

कैसे हुआ प्लेन हादसा

इस प्लेन क्रैश का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कजाकिस्तान के आकूत एयरपोर्ट के पास लैंडिंग करते हुए प्लेन अपना बैलेंस खो देता है और जमीन से टकराते ही उसमें आग लग जाती है. माना जा रहा है कि प्लेन में मौजूद कई यात्रियों की मौत हो गई है और 25 लोग बचे हैं लेकिन वो भी घायल हैं. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि घायलों को कितनी चोट लगी है और उनकी स्थिति कैसी है. 

शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि यह प्लेन क्रैश कोहरे की वजह से हुआ है. प्लेन जैसे ही जमीन से टकराता है तो उसमें आग का गुब्बार उठता है और आग लग जाती है और इस वजह से प्लेन में मौजूद अधिकतर लोगों की मौत हो जाती है. फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से लैंडिंग के वक्त प्लेन क्रैश हो जाता है. 

तस्वीरों में प्लेन का काफी हिस्सा सही भी दिख रहा है लेकिन फिर भी इसमें मौजूद अधिकतर लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इसमें कौन से देश के यात्री मौजूद थे. 







Source link

x