Video: शादी की बात पर Uncomfortable हुए राहुल, लगे ठहाके और नीतीश के आगे लालू ने लूट ली महफिल!
पटना. पटना में विपक्षी एकता की मीटिंग में काफी कोई नतीजा तो नहीं निकला, लेकिन विपक्षी दलों के दिल्ली प्लान का खाका जरूर तैयार हो गया. अब 12 जुलाई को पटना में जुटी पार्टियों के नेता शिमला में मिलेंगे और वहां से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्लानिंग करेंगे. इस बीच पटना में हुई बैठक में कई रोचक पूर्ण दृश्य देखने को मिले. सबसे विशेष तो यह रहा कि इस पूरी बैठक में लालू यादव की सियासी तौर पर वापसी होती दिखी. उन्होंने औपचारिक रूप से इस राजनीतिक मीटिंग में हिस्सा लिया. दूसरा यह कि इस मीटिंग के बाद अंत में जब प्रेस कांफ्रेंस हुआ तो वह महफिल भी लूट ले गए.
राजद प्रमुख लालू यादव की अहमियत आप इस बात से समझ सकते हैं कि इस पूरे कार्यक्रम के सूत्रधार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ठीक बगल में बैठे और दूसरी ओर मलिकार्जुन खरगे. मलिकार्जुन खरगे के बगल में राहुल गांधी और इस प्रकार विभिन्न दलों के नेता क्रम में बैठे. इस दौरान लालू यादव अपने फॉर्म में दिखे. एक वक्त ऐसा भी आया जब लालू अपने अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने राहुल गांधी को भी अपने लपेटे में ले लिया और उनकी शादी की बात छेड़ दी. फिर क्या था लोगों ने भी इस पल का आनंद उठाया. लालू ने राहुल की शादी की चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी जल्दी से शादी करिए हम लोग बराती चलेंगे. लालू के बोलते ही पूरा कमरा हंसी से गूंज उठा.
दरअसल, लालू लगातार राहुल गांधी की शादी की बात करते रहे और कई बार राहुल गांधी झेंपते हुए नजर आए. लालू यादव ने कहा कि अब आपको शादी करनी ही पड़ेगी. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मम्मी कहेगी तो कर लूंगा. फिर लालू यादव ने कहा कि मुझे आपकी मम्मी ने कहा है कि आप बात नहीं मानते हैं. अब आपको शादी करनी ही पड़ेगी. मम्मी आपकी बोलती हैं कि शादी नहीं करते हैं, शादी करवाइए आप. अब पक्का आपको करनी ही पड़ेगी इस बार.
लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी की चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अच्छा काम इन दिनों किया. भारत का पैदल दर्शन किया. लालू ने मजाकिया अंदाज में कहा कि दाढ़ी बढ़ा ली थी अब कटवा लिए हैं. नीतीश जी का राय है दाढ़ी छोटा कर लीजिए. आरजेडी प्रमुख ने कहा कि राहुल गांधी ने अदाणी का मुद्दा उठाकर अच्छा किया. राहुल गांधी अच्छा काम कर रहे हैं. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और अब मोदी जो को भी पूरी तरह फिट कर देना है. इसके अलावा लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी तो अमेरिका जाकर चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं.
इससे पहले एक मौका ऐसा भी आया जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष आग्रह को भी राहुल गांधी ने टाल दिया. दरअसल सीएम नीतीश ने प्रेस कांफ्रेंस की औपचारिक शुरुआत की. परिचय के बाद नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मीडिया को ब्रीफ करने की गुजारिश की, मगर उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे को आगे कर दिया. थोड़ा आप भी बोल दीजिए…सबलोग… बोलिए थोड़ा. इसके बाद राहुल गांधी ने बगल में बैठे मल्लिकार्जुन खरगे की ओर बोलने के लिए इशारा किया.
हालांकि, इसके नीतीश कुमार ने एक बार फिर राहुल से कहा कि आप ही बोलिए न.. अच्छा रहेगा, आप ही बोलिए. इसके बाद भी राहुल गांधी बोलने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने एक बार फिर मल्लिकार्जुन खरगे की ओर इशारा किया. मल्लिकार्जुन खरगे भी राहुल गांधी से बोलने की अपील की. लेकिन, इन तमाम प्रयासों के बीच राहुल गांधी बोलने को तैयार नहीं हुए. तब मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अच्छा ठीक है. इसके बाद मीटिंग के बारे में मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया को ब्रीफ किया.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Lalu Yadav News, Opposition Parties, Opposition unity, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 18:13 IST