VIDEO: 6,6,6,6,6…विराट कोहली के साथी ने किया रिंकू सिंह वाला काम, ठोके 5 छक्के; फिर भी टीम हारी
हाइलाइट्स
विराट कोहली के साथी ने लगातार 5 छक्के ठोके हैं
टी20 ब्लास्ट में कारनामा किया, फिर भी टीम हारी
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटर रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के उड़ाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. ऐसा ही कमाल एक बार फिर टी20 लीग में हुआ है. हालांकि, ये कारनामा भारत में नहीं, बल्कि इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 लीग वाइटैलिटी ब्लास्ट (T20 Vitality Blast) में हुआ है. सरे और मिडिलसेक्स के बीच हुए मुकाबले में सरे के ओपनर विल जैक्स ने एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के मारने का कारनामा किया. हालांकि, उनके 5 छक्के भी टीम को जीत नहीं दिला पाई और 252 रन बनाने के बाद भी उनकी टीम सरे मिडिलसेक्स से मैच हार गई थी.
विल जैक्स को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में विराट कोहली की आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन, वो चोट के कारण खेल नहीं पाए थे. लेकिन, जैक्स ने टी20 ब्लास्ट में आईपीएल की सारी कसर निकाल दी थी. जैक्स ने सरे की पारी के 11वें ओवर में लेग स्पिनर ल्यूक हॉलमैन की पहली 5 गेंदों पर 5 छक्के उड़ाए थे. उनके पास 6 छक्के लगाने का भी मौका था. हॉलमैन ने आखिरी गेंद फुलटॉस फेंकी थी, जिसपर जैक्स छक्का लगाने से चूक गए.
5 consecutive sixes by Will Jacks in a single over.
RCB player to watch out in IPL 2024.pic.twitter.com/L6hc1r7UWe
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2023
.
Tags: IPL 2023, Number Game, Rinku Singh, T20 blast, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 08:45 IST