VIDEO: ILT20 में अजीब ड्रामा, रन आउट होने के बाद टॉम करन को वापस बुलाया गया, जानिए पूरा मामला


ILT20

Image Source : SCREENGRAB/ILT20/ZEE5
एमआई एमिरेट्स बनाम गल्फ जायंट्स

अबू धाबी में खेली जा रही ILT20 लीग 2025 में गल्फ जायंट्स ने 25 जनवरी को डिफेंडिंग चैंपियन MI एमिरेट्स को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। हालांकि इस मैच में जमकर ड्रामा भी हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI एमिरेट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। MI की ओर से टॉम बैंटन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। MI के स्कोर के जवाब में गल्फ जायंट्स ने 2 विकेट शेष रहते 152 रनों का टारगेट आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। इस मैच में आखिरी ओवरों में काफी ड्रामा भी देखने को मिला। ये घटना उस समय घटी जब गल्फ जायंट्स को 13 गेंदों पर जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी। टॉम करन और मार्क अडायर बल्लेबाजी कर रहे थे।

18वें ओवर की आखिरी गेंद को मार्क अडायर ने लॉन्ग-ऑफ पर सिंगल के लिए ड्राइव किया। दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से रन पूरा किया लेकिन टॉम करन ने यह मानकर क्रीज छोड़ दी कि ओवर खत्म हो चुका है। हालांकि गेंद अभी भी खेल में बनी हुई थी। इस दौरान लॉन्ग-ऑफ पर फील्डिंग कर रहे कायरन पोलार्ड ने गेंद को उठाया और कीपर की ओर थ्रो कर दिया। गेंद कीपर पूरन के पास पहुचती, उससे पहले ही करन क्रीज छोड़ चुके थे। करन के क्रीज से बाहर जाने के बाद पूरन ने गेंद हाथ में आते ही गिल्लियां बिखेर दी और रन आउट की अपील कर दी। इसके बाद रीप्ले देखा गया जिसमें साफ नजर आया कि करन रन पूरा करने के बाद क्रीज छोड़ चुके थे और फिर थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। असली ड्रामा इसके बाद शुरू हुआ।

मैदान पर जमकर हुआ ड्रामा

रन आउट होने के बाद टॉम करन पवेलियन की ओर बढ़ने लगे कि तभी बाउंड्री के बाहर खड़े गल्फ जायंट्स के कोच एंडी फ्लावर ने अपना विरोध जताया। इसके बाद उन्होंने करन को मैदान पर ही रहने का इशारा किया। इस नजारे को देख MI के खिलाड़ी बिलकुल भी खुश नहीं थे लेकिन उन्होंने समय बर्बाद होता देख MI एमिरेट्स के बल्लेबाज को वापस बुलाने का फैसला किया। इस घटना के अगले ही ओवर की पहली गेंद पर मार्क अडायर पवेलियन लौट गए। वहीं, टॉम करन भी आखिरी ओवर में चलते बने। इसके बावजूद गल्फ जायंट्स 2 विकेट से जीतने में सफल रही। 

Latest Cricket News





Source link

x