VIDEO In Bihar Aurangabad 40 Lakh Looted In Broad Daylight From A Jewelry Store
पटना:
बिहार के औरंगाबाद में अपराधियों ने मंगलवार को मां दुर्गा ज्वेलर्स नामक दुकान में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. दुकान मालिक विकाश सोनी ने थाने में दिए आवेदन में कहा कि दुकान में 40 लाख की लूट हुई है. घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें देखा गया है कि जल्दबाजी में लुटेरों से एक भूल हो गई और सीसीटीवी के डीवीआर के बजाय वो नकाबपोशों सेट-टॉप बॉक्स लेकर भाग गए.
यह भी पढ़ें
घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि नकाबपोश लुटेरे दुकान में घुसने के बाद पहले दहशत फैलाने की कोशिश करते हैं और एक नकाबपोश जो लाल रंग का टी-सर्ट पहना है वह व्यवसायी विकास सोनी पर हमला करता है. जबकि दो नकाबपोश अपराधी बैग में दनादन जेवर भरते देखे जा रहे हैं. लाल टी-शर्ट वाला व्यक्ति व्यवसायी के सिर पर पिस्टल के बट से मारता है जिससे व्यवसायी का सिर फट जाता है. खून निकलता देख वह नीचे बैठ जाता है.
बिहार: औरंगाबाद में दिनदहाड़े 40 लाख रुपये की लूट, जल्दबाजी में CCTV के DVR की बजाय सेट-टॉप बॉक्स लेकर भागे लुटेरे
पूरी खबर पढ़ें – https://t.co/3cdvAQQNqEpic.twitter.com/2makTJ2MSZ
— NDTV India (@ndtvindia) June 7, 2023
जेवर लूटने के बाद लुटेरे बड़ी आराम से दुकान से पल्सर बाइक पर सवार होकर तेजी से भागते हैं. लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद लुटेरों की बाइक पलट जाती है. तीनों लुटेरे सड़क पर गिर जाते हैं. आसपास के लोग लुटेरों का पीछा करते हैं मगर उसी वक्त तीन नकाबपोश में से एक पिस्टल तान हवाई फायरिंग करता है. पीछा कर रहे लोग डरकर पीछे हट जाते हैं. इसके बाद लुटेरे उठकर बाइक से फरार हो जाते हैं.
गौरतलब है कि घटना के बाद से शहर में सनसनी फ़ैल गई है. मामले में एफआईआर के लिए दुकान के मालिक विकास कुमार सोनी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि अपना और बहन का लगभग 22 लाख का जेवर और दुकान में रखे लगभग 15 लाख का जेवर, डेढ़ लाख का चांदी का जेवर और लगभग डेढ़ लाख कैश लेकर अपराधी फरार हो गए हैं. पूरे मामले पर
ये भी पढ़ें-