VIDEO: Infiltration Attempt Near Line Of Control Captured In Thermal Camera – VIDEO : थर्मल कैमरे में कैद हुई नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश



bfggj1ng terrorists VIDEO: Infiltration Attempt Near Line Of Control Captured In Thermal Camera - VIDEO : थर्मल कैमरे में कैद हुई नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश

नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने सोमवार तड़के जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के नजदीक घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के दो आतंकवादियों का वीडियो फुटेज जारी किया है. सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर गश्त के लिए अत्यधिक संवेदनशील थर्मल कैमरे लगाए गए हैं. थमैल कैमरों द्वारा कैप्चर फुटेज में दो शख्‍स नियंत्रण रेखा के पार स्थित घने जंगल में अंधेरे की आड़ में भारत में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों पर फायरिंग की और उनमें से एक को मार गिराया. मारे गए आतंकी की पहचान पुंछ के बाग्यलादरा निवासी मुनीर हुसैन के रूप में हुई है. दूसरे घुसपैठिए को भी गोली मारी गई है, लेकिन उसका क्‍या हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

सेना ने कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन का स्वयंभू डिवीजन कमांडर हुसैन हथियारों के प्रशिक्षण के लिए 1993 में एलओसी पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) चला गया था. वह 1996 में वापस लौटा और 1998 में फिर से पीओके चला गया. 

हुसैन सुरक्षाबलों पर कई हमलों का मास्‍टरमाइंड था और मौलाना दाऊद कश्मीर का करीबी सहयोगी था, जो हिजबुल मुजाहिदीन के संस्थापक सैयद सलाउद्दीन का करीबी सहयोगी है. 

रक्षा प्रवक्‍ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा, “विश्वसनीय खुफिया जानकारी के अनुसार, इस्लामाबाद में हिजबुल मुजाहिदीन की एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें उसने भाग लिया. बैठक का एजेंडा राजौरी और पुंछ क्षेत्रों में आतंकवाद को पुनर्जीवित करना था.” 

उन्होंने कहा, “यह साफ है कि पाकिस्तान युवाओं को प्रेरित करने और भर्ती करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पुराने आतंकियों को भेजने की कोशिश कर रहा है और आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास कर रहा है.”

ये भी पढें:

* “अपनी हालत के लिए अफगानिस्तान को दोष न दें…” : तालिबान की पाकिस्तान को दो टूक

* महाराष्ट्र ATS ने एक और संदिग्ध को किया गिरफ्तार, पहले 2 आतंकी आए थे गिरफ्त में

* हैदराबाद: 712 करोड़ के चाइनीज फ्रॉड का भंडाफोड़, आतंकी संगठन हिजबुल्लाह से भी कनेक्शन



Source link

x