Video: Israel Special Canine Unit Rescues Family Who Locked Inside Their Home For Hours – Video : हमास के हमले के बाद घर में छिपे परिवार का इजरायल की स्‍पेशल कैनाइन यूनिट ने किया रेस्‍क्‍यू


Video : हमास के हमले के बाद घर में छिपे परिवार का इजरायल की स्‍पेशल कैनाइन यूनिट ने किया रेस्‍क्‍यू

ओकेट्ज स्‍पेशल फोर्स की कैनाइन विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्तों के साथ काम करती है. 

नई दिल्ली:

इजरायल (Israel) की एक स्‍पेशल फोर्स यूनिट ने एक परिवार को तलाश कर उन्‍हें बचाया है. यह परिवार इजरायल पर हमास के हमले के बाद से ही इमारत के अंदर छिपा हुआ था. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defence Forces) ने अपनी पोस्‍ट में कहा कि परिवार घंटों तक अपने घर के अंदर बंद रहा. हमास ने 7 अक्‍टूबर को इजरायल पर आतंकी हमले के दौरान आवासीय इलाकों को निशाना बनाया था, जिसमें बच्चों सहित सैकड़ों इजरायली मारे गए थे. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में यह साफ दिखता है कि हमास के लड़ाकों ने बड़ी संख्‍या में लोगों को बंधक भी बना लिया था. 

यह भी पढ़ें

आईडीएफ के नवीनतम वीडियो में, ओकेट्ज़ यूनिट के सैनिक एक घर में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे घर में छिपे डरे हुए परिवार के सामने खुद को इजरायली बताते हैं. 

“आप कैसे हैं?” एक सैनिक हिब्रू में एक महिला से कहता है जो दरवाजे के पीछे छिपी हुई है. इसके बाद सैनिक कहता है, “यह आईडीएफ है, यह आईडीएफ है. सब कुछ ठीक है. हैप्‍पी हॉलिडे, हैप्‍पी हॉलिडे. क्या आप यहां किसी के साथ हैं?” 

महिला जवाब देते हुए कहती है, “मेरे बेटे के साथ.” बाद में सैनिक महिला और उसके बेटे के साथ बाहर निकलते नजर आते हैं. 

आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “हमास नरसंहार के दौरान घंटों आश्रय में बंद रहने के बाद हमारी विशेष यूनिट “ओकेट्ज” ने इस मां और बेटे को खबर दी कि वे सुरक्षित हैं.”

ओकेट्ज स्‍पेशल फोर्स की कैनाइन यूनिट आतंकरोधी, खोज और बचाव और अन्य विशिष्ट उद्देश्यों के मिशन के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्तों के साथ काम करती है. 

यह यूनिट इजरायल के सभी क्षेत्रों में संचालित होती है. इस यूनिट में शामिल होने से पहले सैनिकों को एक कठिन चयन और परीक्षण कार्यक्रम से गुजरना पड़ता है. प्रत्येक कुत्ते को एक विशिष्ट विशेषता के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, जिनमें हमला करना, खोज और बचाव, हथियारों और विस्फोटकों का पता लगाना शामिल है. 

ये भी पढ़ें :

* IDF की तरफ से आम नागरिकों को दी गई समय सीमा खत्म, सेना को गाजा पर हमले के लिए आदेश का इंतजार

* हमास का शीर्ष कमांडर बिलाल अल-केदरा इजरायल की एयर स्ट्राइक में ढेर

* Israel Hamas War: “गाजा के लोगों की मदद करें…” असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी से की अपील





Source link

x