Video: Man Performs Stunt On Car Roof In Noida – VIDEO: नोएडा में चलती गाड़ी में स्टंट कर रहा था शख्स, कार मालिक को भरना पड़ेगा 26 हजार रुपये जुर्माना


VIDEO: नोएडा में चलती गाड़ी में स्टंट कर रहा था शख्स, कार मालिक को भरना पड़ेगा 26 हजार रुपये जुर्माना

प्रतीकात्मक तस्वीर

एक व्यक्ति का चलती गाड़ी की छत पर लेटकर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार के मालिक के खिलाफ 26 हजार का चालान जारी किया है. घटना नोएडा के सेक्टर 18 में हुई और वीडियो में इस्तेमाल मारुति स्विफ्ट का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है. इस खतरनाक कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया, जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया और चालान की तस्वीर पोस्ट की. इस वीडियो में कार मालिक का नाम महेश पाल भी दिखाया गया है. वीडियो में पीली टी-शर्ट पहने एक शख्स सफेद स्विफ्ट कार की छत पर लेटा हुआ नजर आ रहा है, जिसे कोई दूसरा शख्स चला रहा है.

यह भी पढ़ें

20 सेकेंड की क्लिप में कार अन्य वाहनों को ओवरटेक करते हुए बाएं से दाएं घूमती हुई दिखाई दे रही है. कार की छत पर लेटे शख्स को देखकर राहगीर हैरान हैं.

जिन यूजर्स ने इस क्लिप को शेयर किया उन्होंने नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को टैग किया और वाहन मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्हीं में से एक ने तो कार को जब्त करने की मांग भी की. वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि दिल्ली के निवासी कार मालिक पर मोटर वाहन अधिनियमसहित कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक पर काले शीशे का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है. सभी उल्लंघनों के लिए संयुक्त रूप से 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. 

बता दें कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सीख देने के लिए ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर कई अभियान चलाती है. यही नहीं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई भी करती है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)





Source link

x