Video Noida Woman Chased By Stray Dogs In Housing Society – नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने किया महिला पर हमला, दृश्य देख सिहर जाएंगे…
नई दिल्ली :
आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों का एक और मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी में कुत्तों के झुंड ने एक महिला पर हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुत्तों के एक समूह को सेंचुरियन पार्क लो राइज सोसायटी के परिसर में महिला पर हमला करते देखा जा सकता है. जैसे ही महिला इकोटेक III स्थित सोसायटी के परिसर में दाखिल हुई, एक कुत्ते को भौंकते हुए और उसकी ओर चलते देखा गया और जल्द ही वहां मौजूद कुत्तों का एक झुंड भी शामिल हो गया.
यह भी पढ़ें
वीडियो में दिख रहा है कि हमले से घबराई महिला को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा. बाद में सोसायटी के एक सुरक्षा गार्ड और दो लोगों ने कुत्तों को भगाया, जबकि महिला को मदद के लिए चिल्लाते हुए सुना जा सकता था, क्योंकि कुत्ते उस पर हमला कर रहे थे.
यह पहली घटना नहीं है कि कुत्तों ने किसी हाउसिंग सोसायटी में निवासियों पर हमला किया है. इससे पहले नोएडा में एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में काम करने वाली घरेलू सहायिका को कुत्ते ने काट लिया था. घटना दो दिन पहले बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी 2 इलाके में गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में हुई.
34 वर्षीय घरेलू सहायिका को जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने काट लिया, जब वह उस सोसायटी के टॉवर बी की 18वीं मंजिल की गैलरी में इंतजार कर रही थी, जहां वह काम करती थी.
ये भी पढ़ें :-