Video Of Delhi CM House Surfaced In Case Of Alleged Misbehavior With Swati Maliwal – 112 पर कॉल करूंगी… आप मुझे टच नहीं करेंगे : सामने आया CM हाउस में स्वाति मालीवाल का VIDEO



a7j4l57 swati Video Of Delhi CM House Surfaced In Case Of Alleged Misbehavior With Swati Maliwal - 112 पर कॉल करूंगी... आप मुझे टच नहीं करेंगे : सामने आया CM हाउस में स्वाति मालीवाल का VIDEO

दिल्ली सीएम हाउस से जो वीडियो सामने आया है, उस वीडियो में स्वाति मालीवाल कहती हुई नजर आ रही है कि मैं 112 पर कॉल करूंगी और आप मुझे टच नहीं करेंगे. मैं आपकी भी नौकरी खाऊंगी. आज तमाशा होने दो, ये गंजा…..”आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल अपने साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी द्वारा की गई कथित बदसलूकी के मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को तीस हजारी अदालत पहुंचीं थीं.

मुझे 7-8 बार थप्पड़ मारे, मैं चिल्लाती रही

स्वाति मालीवाल ने शिकायत में बताया, “मैंने उससे कहा कि वह मुझसे इस तरह बात करना बंद करें और सीएम को फोन करें. उसने कहा- तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी? उसने मुझे थप्पड़ मारने शुरू कर दिये. कम से कम 7-8 बार थप्पड़ मारा, मैं चिल्लाती रही. मैं सदमे में थी और अपने बचाव के लिए उसे धकेलने की कोशिश की. वो मुझ पर झपटा, बुरी तरह मेरी शर्ट को ऊपर खींच लिया. मेरी शर्ट के बटन खुल गए और मैं नीचे गिर गई और सेंटर टेबल पर अपना सिर मारते हुए लगातार मदद के लिए चिल्लाती रही. बिभव कुमार नहीं माने और अपने पैरों से मेरी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लात मारकर मुझ पर हमला किया.” 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया मामले का संज्ञान

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वत: संज्ञान लिया है. एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को शुक्रवार को पेश होने के लिए समन जारी किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया था, जिसका शीर्षक था, “स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.”

नोटिस में जिक्र है कि ”अरविंद केजरीवाल के सचिव ने सीएम आवास पर उनके (स्वाति मालीवाल) साथ बेरहमी से मारपीट की.”एनसीडब्ल्यू ने नोटिस में आगे कहा कि आयोग ने 17 मई (शुक्रवार) को सुबह 11 बजे मामले में सुनवाई निर्धारित की है, जिसमें उनको व्यक्तिगत रूप से आयोग के सामने उपस्थित होना होगा. इसमें आगे कहा गया है, ”इस बात पर ध्यान रखें कि डिफॉल्ट होने पर आयोग ऐसी कार्रवाई करने के लिए आगे बढ़ सकता है जो वह उचित समझे.”

बीजेपी के निशाने पर आम आदमी पार्टी

दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “जो धाराएं दिल्ली पुलिस ने लगाई हैं, वे सभी गंभीर धाराएं हैं. इस तरीके का अत्याचार एक महिला पर वे भी मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में किया गया. इसलिए अब अरविंद केजरीवाल को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपने सहयोगी बिभव कुमार को पुलिस के हवाले करना चाहिए. हो सकता है कि बिभव कुमार को पंजाब या किसी अन्य जगह पर छुपाया हो, इसलिए मेरी दिल्ली पुलिस से यह मांग है कि जल्द से जल्द बिभव को पकड़े और सीएम अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ करें.”

स्‍वाति मालीवाल ने बयां किया दर्द 

स्वाति ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर उन पर हुए कथित हमले के संबंध में दिल्ली पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है. उन्‍होंने एक पोस्ट में लिखा, “मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा था. मैंने अपने साथ हुई घटना पर पुलिस को अपना बयान दे दिया है. मुझे उम्मीद है कि उचित कार्रवाई की जाएगी. पिछले कुछ दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. मैं उन लोगों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की, जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, भगवान उन्हें भी खुश रखे.”

ये भी पढ़ें : तीस हजारी कोर्ट, चैंबर नंबर 202… सिर्फ जज और स्वाति मालीवाल की मौजूदगी में बयान हुआ दर्ज

ये भी पढ़ें : “7-8 थप्पड़ मारे, गालियां दी…मदद के लिए चिल्लाती रही”: स्वाति मालीवाल ने FIR में बताया सबकुछ



Source link

x